निर्वाचन आयोग ने भाजपा के सायंतन बसु, तृणमूल की सुजाता मंडल के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई

By भाषा | Published: April 18, 2021 07:10 PM2021-04-18T19:10:03+5:302021-04-18T19:10:03+5:30

Election Commission imposed 24-hour ban on BJP's Santan Basu, Sujatha Mandal of Trinamool | निर्वाचन आयोग ने भाजपा के सायंतन बसु, तृणमूल की सुजाता मंडल के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई

निर्वाचन आयोग ने भाजपा के सायंतन बसु, तृणमूल की सुजाता मंडल के प्रचार पर 24 घंटे की रोक लगाई

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल निर्वाचन आयोग ने विवादास्पद बयानों के लिए भाजपा नेता सायंतन बसु और तृणमूल कांग्रेस नेता सुजाता मंडल के प्रचार करने पर रविवार को 24 घंटे की रोक लगा दी।

दोनों नेता 18 अप्रैल को शाम 7 बजे से 19 अप्रैल शाम 7 बजे तक चुनाव प्रचार में भाग नहीं ले सकेंगे।

निर्वाचन आयोग ने एक आदेश में कहा कि उसने अपने नोटिस पर मंडल के जवाब को ध्यान से देखा है, जिसमें ‘पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति समुदाय के लिए उनके अपमानजनक बयान’ वाले हिस्से पर कोई उचित जवाब नहीं है।

आदेश के अनुसार, ‘‘इसलिए अब आयोग सुजाता मंडल को कड़ी चेतावनी देता है और उन्हें सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता प्रभाव में होने के दौरान सार्वजनिक भाषणों में इस तरह के बयान देने से बचें।’’

बसु को उनके इस बयान के लिए नोटिस थमाया गया था कि ‘‘अगर तुम एक मारोगे तो हम तुम्हारे चार मारेंगे।’’

बसु के संबंध में आदेश में कहा गया है कि आयोग सायंतन बसु को कड़ी चेतावनी देते हुए निंदा करता है और उन्हें सलाह देता है कि आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में होने के दौरान सार्वजनिक भाषणों में इस तरह के बयान देने से बचें।

आयोग ने दोनों नेताओं को इस तरह के बयान देने के लिए चेतावनी देने के साथ ही उनके प्रचार करने पर 24 घंटे की रोक भी लगाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Election Commission imposed 24-hour ban on BJP's Santan Basu, Sujatha Mandal of Trinamool

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे