मुजफ्फरनगर (उप्र), 20 दिसंबर उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक गांव में कुछ हमलावरों ने 60 वर्षीय व्यक्ति की उनके घर में धारदार हथियारों से हत्या कर दी।
पुलिस ने रविवार को बताया कि व्यक्ति की पहचान जसवीर के तौर पर की गई है।
थाना प्रभारी सर्वेश कुमार ने बताया कि घटना के वक्त पीड़ित घर पर अकेला था।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।