जिम्बाब्वे से जामनगर लौटे बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाये गये, नमूना जांच के लिये भेजा गया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 22:32 IST2021-12-02T22:32:48+5:302021-12-02T22:32:48+5:30

Elderly corona who returned from Zimbabwe to Jamnagar were found infected, sample was sent for examination | जिम्बाब्वे से जामनगर लौटे बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाये गये, नमूना जांच के लिये भेजा गया

जिम्बाब्वे से जामनगर लौटे बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाये गये, नमूना जांच के लिये भेजा गया

जामनगर, दो दिसंबर कोरोना वायरस संक्रमण के नये स्वरूप ओमीक्रोन के कारण बढ़ती वैश्विक चिंताओं के बीच जिम्बाब्वे से लौटे 72 साल के बुजुर्ग व्यक्ति यहां संक्रमित पाये गये हैं । जिम्बाब्वे ‘जोखिम वाले’ देशों की सूची में शुमार है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

जामनगर के निगम आयुक्त विजय कुमार खराडी ने बताया कि यह पता लगाने के लिये कि बुजुर्ग ओमीक्रोन से तो संक्रमित नहीं है, उनका नमूना जीनोम सिक्वेंसिंग के लिये भेजा गया है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने में करीब एक सप्ताह का समय लगेगा ।

निगम आयुक्त ने बताया, ‘‘बुजुर्ग जामनगर के रहने वाले हैं और पिछले कई सालों से जिम्बाब्वे में रह रहे थे । वह यहां 28 नवंबर को अपने ससुर से मिलने आये थे । बुखार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें आरटी-पीसीआर जांच कराने की सलाह दी । व्यवस्था के अनुसार, निजी लैब ने आज हमें सूचित किया कि वह संक्रमित पाये गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Elderly corona who returned from Zimbabwe to Jamnagar were found infected, sample was sent for examination

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे