एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को आएंगे अयोध्या, राम लला का करेंगे दर्शन और सरयू तट पर करेंगे आरती

By राजेंद्र कुमार | Updated: April 4, 2023 19:51 IST2023-04-04T19:48:27+5:302023-04-04T19:51:43+5:30

हाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आगामी 9 अप्रैल को अपने विधायकों- सांसदों के साथ राम की नगरी अयोध्या में आ रहे हैं। सीएम शिंदे रामलला के बन रहे भव्य मंदिर में खिड़की व दरवाजों के लिए चयनित महाराष्ट्र के सागौन की लकड़ियों को प्रतीकात्मक रूप में भेंट करेंगे।

Eknath Shinde will come to Ayodhya on April 9, will visit Ram Lala and will perform aarti on the banks of Saryu | एकनाथ शिंदे 9 अप्रैल को आएंगे अयोध्या, राम लला का करेंगे दर्शन और सरयू तट पर करेंगे आरती

फाइल फोटो

Highlightsमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आगामी 9 अप्रैल को राम की नगरी अयोध्या में आ रहे हैंअयोध्या पहुंचकर मुख्यमंत्री शिंदे राम लला के दर्शन करेंगे और सरयू नदी के तट पर आरती भी करेंगेअयोध्या दौरे के दौरान योगी सरकार के सीनियर मंत्री मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का स्वागत करेंगे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में अयोध्या में बन रहे भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का बहुत महत्व है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश के तमाम बड़े नेता अयोध्या में राम लला के दर्शन करने का चुके हैं और अब आगामी 9 अप्रैल को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी अपने विधायकों- सांसदों के साथ राम की नगरी अयोध्या में आ रहे हैं।

अयोध्या पहुंचकर मुख्यमंत्री शिंदे राम लला के दर्शन करेंगे और सरयू नदी के तट पर आरती भी करेंगे। उनके अयोध्या दौरे को लेकर अयोध्या प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे के दौरान प्रदेश सरकार के सीनियर मंत्री अयोध्या में उनका स्वागत करने जाएंगे।

एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद यह उनका यह पहला अयोध्या दौरा है। इसके पहले वह महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट के सदस्य के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ अयोध्या आए थे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिंदे के इस बार अयोध्या आने के दो खास कारण है।

पहला कारण है भगवान रामलला का दर्शन करना और दूसरा कारण है रामलला के मंदिर निर्माण में अपना योगदान देना। जिसके तहत वह रामलला के बन रहे भव्य और दिव्य मंदिर में खिड़की व दरवाजों के लिए चयनित महाराष्ट्र के सागौन की लकड़ियों को प्रतीकात्मक रूप में भेंट करेंगे।

अयोध्या प्रशासन के अफसरों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, फारेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट, देहरादून के परामर्श पर महाराष्ट्र के सागौन की करीब दो हजार घन फुट लकड़ियों का आर्डर राम मंदिर निर्माण की कार्यदाई संस्था एवं एलएंडटी की ओर से दिया गया है। इस लकड़ी से मंदिर में 42 दरवाजे और खिड़कियों का निर्माण होगा।

बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र के चंद्रपुर और गढ़ चिरौली क्षेत्र के वन विभाग के विशेषज्ञों की देखरेख में यह लकड़ी काटी गयी है जो वल्लारशाह से नागपुर पहुंचाई जा चुकी है। इन लकड़ियों के वाटर कंटेंट को सुखाने के लिए वहां भेजा गया है। सागौन की इस लकड़ी को प्रतीकात्मक रूप में मुख्यमंत्री श्री शिंदे भेंट करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री शिंदे के अयोध्या दौरे में उनके साथ महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एवं सांसद व विधायकों के अलावा मुम्बई से करीब साढ़े तीन हजार शिवसैनिक भी आएंगे। इन शिव सैनिकों को अयोध्या दर्शन कराने के लिए दो ट्रेनें भी बुक कराई गई हैं। महाराष्ट्र से अयोध्या आने वाले शिवसैनिकों तथा सांसद और विधायकों तथा कार्यकर्ताओं के ठहराने और उनके भोजन इत्यादि का प्रबंध किया जा रहा है।

Web Title: Eknath Shinde will come to Ayodhya on April 9, will visit Ram Lala and will perform aarti on the banks of Saryu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे