एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस ने विज्ञापन विवाद पर कहा, 'हम एक हैं', उड़नखटोले से साथ भरी उड़ान

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 16, 2023 08:18 IST2023-06-16T08:11:51+5:302023-06-16T08:18:22+5:30

महाराष्ट्र में विज्ञापन के कारण भारी सियासी हलचल मची हुई है, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को देवेंद्र फड़नवीस से ज्यादा लोकप्रिय बताया गया है।

Eknath Shinde and Devendra Fadnavis said, 'We are one', flying together with Udan Khatole | एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस ने विज्ञापन विवाद पर कहा, 'हम एक हैं', उड़नखटोले से साथ भरी उड़ान

एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस ने विज्ञापन विवाद पर कहा, 'हम एक हैं', उड़नखटोले से साथ भरी उड़ान

Highlightsएकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस ने विज्ञापन विवाद पर दिया संयुक्त बयान फड़नवील ने कहा कि हमने कल भी एक साथ काम किया था और आज भी साथ में काम कर रहे हैं सीएम शिंदे ने कहा कि हमारी बॉन्डिंग बहुत संदर है। ये फेविकोल का जोड़ है, जल्दी टूटेगा नहीं

मुंबई: महाराष्ट्र की सियासत में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की शिवसेना द्वारा अखबारों में दिये विज्ञापन से अच्छीखासी कलह मची हुई है। सूबे में शिवसेना-भाजपा गठबंधन की सरकार चल रही है लेकिन शिवसेना की ओर से दिये विज्ञापन में सीएम की शिंदे की तुलना डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस से की गई है और बताया गया है कि सीएम शिंदे जनता के बीच उपमुख्यमंत्री फड़नवीस से ज्यादा लोकप्रिय हैं। इस कारण महाराष्ट्र भाजपा में खासी नाराजगी है।

विज्ञापन के कारण पैदा हुए खटास को दूर करने के लिए दोनों दलों के नेताओं की ओर से पहल की जा रही है। इसी क्रम में खुद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने एक-दूसरे के सामने बयान देकर मामले को ठंडा करने का प्रयास किया है। शिंदे और फड़नवीस ने संयुक्त बयान देते हुए कहा कि उनके बीच की बॉन्डिंग बेहद मजबूत और कभी टूटने वाली नहीं है। दोनों नेताओं ने साफ किया है कि उनके बीच किसी भी तरह का मतभेद नहीं है।

इतना ही नहीं आपसी जुड़ाव को और पुख्ता दिखाने के लिए एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़नवीस एक ही हेलिकॉप्टर से पालघर गए और फिर मुंबई वापसी की। एक साथ उड़नखटोले से उड़ान भरके शिंदे और फड़नवीस ने विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी को यह संदेश दिया कि सत्ताधारी गठबंधन में सब कुछ अच्छा है। यहां तक ​​कि राज्य भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि इस मामले को अब ज्यादा तूल देने की आवश्यकता नहीं और इसे बंद करने की जरूरत है।

सीएम शिंदे और डिप्टी सीएम फड़नवीस ने पालघर-बोईसर रोड पर सिडको मैदान में आयोजित सभा में एकसाथ विपक्षी महाविकास अघड़ी पर तीखा हमला किया। सबसे पहले डिप्टी सीएम फड़नवीस ने कहा, “हम पिछले 25 वर्षों से एक साथ काम कर रहे हैं, अभी शिवसेना-बीजेपी गठबंधन की सरकार है। हमने कल भी एक साथ काम किया था और आज भी साथ में काम कर रहे हैं। एक विज्ञापन या बयान हमारे संबंधों को प्रभावित नहीं कर सकता है।"

वहीं, सीएम शिंदे ने कहा, "हम एक-दूसरे को 15 से 20 साल से जानते हैं और हमारे बीच बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग है। ये फेविकोल का जोड़ है, जल्दी टूटेगा नहीं।"

इसके साथ ही सीएम ने आगे कहा, “हम दोनों मजदूर हैं। हम हर क्षेत्र में काम कर रहे हैं और हमारा पैर जमीन पर है। हम घर बैठकर काम नहीं करते हैंयह फेसबुक लाइव सरकार नहीं है।" सीएम शिंदे ने यह कटाक्ष अपने पूर्ववर्ती पार्टी  शिवसेना (यूबीटी) और सरकार पर किया

इस मौके पर सीएम शिंदे ने फड़नवीस की कार्यशैली की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "हम इस मित्रता के कारण ही महाराष्ट्र में एक महान परियोजना को क्रियान्वित कर रहे हैं। ये समृद्धि महामार्ग मुंबई को नागपुर से जोड़ता है। यह देवेंद्र जी थे, जिन्होंने इसका सपना देखा था। इसकी योजना बनाई थी और हमने इसे पूरा करने के लिए मिलकर काम किया है।"

शिंदे ने विज्ञापन के विषय में कहा कि महाराष्ट्र के 84 फीसदी लोग चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के प्राधानमंत्री बने। उन्होंने कहा, "हर स्तर पर मोदी जी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमारी मदद कर रहे हैं।"

Web Title: Eknath Shinde and Devendra Fadnavis said, 'We are one', flying together with Udan Khatole

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे