बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

By भाषा | Published: November 4, 2021 04:52 PM2021-11-04T16:52:33+5:302021-11-04T16:52:33+5:30

Eight people died due to drinking suspected spurious liquor in Bihar, police started investigation | बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

बिहार में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत, पुलिस ने जांच शुरू की

बेतिया (बिहार), चार नवंबर शराबबंदी वाले राज्य बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में बृहस्पतिवार को संदिग्ध जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य बीमार हैं।

स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सभी पीड़ित टेलुआ गांव के हैं और उन्होंने बुधवार शाम को चमरटोली इलाके में शराब पी थी। लेकिन, पुलिस ने इसकी अबतक पुष्टि नहीं की है।

हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आठ मृतकों की पहचान की जा चुकी है।

पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ यह अप्राकृतिक मौत का मामला है और प्राथमिक जांच के बाद ही इसकी और जानकारी उपलब्ध हो सकती है।’’

उन्होंने बताया कि मामले की विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गांव में मौजूद हैं।

एक ग्रामीण ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया, ‘‘ शराब पीने के बाद कुछ लोगों ने बेचैनी की शिकायत की जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उनमें से आठ लोगों की मौत आज सुबह हो गई। अन्य लोगों का विभिन्न स्थानीय अस्पतालों में उपचार चल रहा है।’’

उल्लेखनीय है कि इसी तरह की घटना पिछले महीने मुजफ्फरपुर हुई थी जिसमें आठ लोगों की मौत हुई थी।

राज्य की नीतीश कुमार सरकार ने पांच अप्रैल 2016 में शराब के उत्पादन, व्यापार, भंडारण, परिवहन,विपणन और सेवन पर रोक लगा दी थी।

कुमार ने कहा था, ‘‘शराब पर रोक समाज के हित में लगायी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight people died due to drinking suspected spurious liquor in Bihar, police started investigation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे