लाइव न्यूज़ :

आठ संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया गया, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम और जयराम नरेश को मिली अहम जिम्मेदारी

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 29, 2023 12:23 IST

31 सदस्यीय गृह पैनल में वरिष्ठ कांग्रेस राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम को भी जगह दी गई है। राज्यसभा के सभापति ने चिदंबरम को गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में ऐसे समय में नियुक्त किया जब पैनल तीन प्रस्तावित विधेयकों पर चर्चा कर रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देराज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आठ संसदीय स्थायी समितियों का पुनर्गठन किया गृह पैनल में वरिष्ठ कांग्रेस राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम को भी जगह दी गईचिदंबरम की नियुक्ति कांग्रेस के पी भट्टाचार्य की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुई जगह के रूप में हुई

नई दिल्ली: संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आठ संसदीय स्थायी समितियों (डीआरएससी) का पुनर्गठन किया है। इसमें से एक 31 सदस्यीय गृह पैनल में वरिष्ठ कांग्रेस राज्यसभा सांसद पी चिदंबरम को भी जगह दी गई है। राज्यसभा के सभापति ने चिदंबरम को गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में ऐसे समय में नियुक्त किया जब पैनल तीन प्रस्तावित विधेयकों पर चर्चा कर रहा है। इसमें भारतीय दंड संहिता (IPC) की जगह भारतीय न्याय संहिता (BNS) लाने का प्रस्ताव, दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की जगह भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (एविडेंस एक्ट) की जगह भारतीय साक्ष्य बिल 2023 लाने का प्रस्ताव शामिल है। तीनों विधेयक 11 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में पेश किए गए थे।

संसद में 24 विभाग-संबंधित स्थायी समितियाँ (DRSCs) हैं। इनमें से प्रत्येक समिति में 31 सदस्य हैं। इनके सदस्यों में 21 लोकसभा से और 10 राज्यसभा से होते हैं। गृह मंत्रालय की समिति में पी चिदंबरम की नियुक्ति कांग्रेस के पी भट्टाचार्य की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुई जगह के रूप में हुई। कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी पहले से ही भाजपा सांसद बृज लाल की अध्यक्षता वाले होम पैनल के सदस्य हैं।

इसके अलावा, राज्यसभा सभापति ने कांग्रेस सांसद जयराम रमेश को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन समिति का अध्यक्ष भी नियुक्त किया है। बता दें कि छह प्रमुख संसदीय समितियों - गृह, आईटी, रक्षा, विदेश, वित्त और स्वास्थ्य - के अध्यक्ष बीजेपी या एनडीए गठबंधन के सदस्य हैं।

क्या है संसदीय समिति और उसके कार्य

संसदीय समिति सांसदों का एक पैनल है जिसका गठन अध्यक्ष या सभापति के द्वारा किया जाता है। समिति अध्यक्ष/सभापति के निर्देशन में कार्य करती है और यह अपनी रिपोर्ट सदन या अध्यक्ष/सभापति को प्रस्तुत करती है। जब संसद के किसी भी सदन में एक विधेयक प्रस्तुत किया जाता है लेकिन उस पर व्यापक चर्चा और उसके बारीक अध्ययन की जरूरत होती है तो यह कार्य संसदीय समितियां ही करती हैं।

ये समितियाँ एक छोटी-संसद के रूप में कार्य करती हैं, क्योंकि उनके पास विभिन्न दलों का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद होते हैं। संसदीय समितियों के पास किसी बिल के अध्ययन के लिए पर्याप्त समय होता है। ये समितियां विषय को समझने के लिए विशेषज्ञों की राय भी लेती हैं। जब इन समितियों को बिल भेजे जाते हैं, तो उनकी बारीकी से जाँच की जाती है और जनता सहित विभिन्न बाहरी हितधारकों से इनपुट मांगे जाते हैं। हालाँकि समिति की सिफारिशें सरकार के लिये बाध्यकारी नहीं हैं।

टॅग्स :राज्य सभाजगदीप धनखड़पी चिदंबरमJairam Rameshकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की