व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में आठ हिरासत में

By भाषा | Updated: April 2, 2021 17:16 IST2021-04-02T17:16:44+5:302021-04-02T17:16:44+5:30

Eight detained for assaulting a person | व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में आठ हिरासत में

व्यक्ति पर हमला करने के आरोप में आठ हिरासत में

मंगलुरु, दो अप्रैल बेंगलुरु जाने वाली एक बस से बृहस्पतिवार रात 24 वर्षीय एक व्यक्ति को बाहर खींचकर उस पर हमला करने के मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए शहर के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने बताया कि कंकनाडी में एक निजी बस को एक समूह के लोगों ने रोका और दूसरी जाति की एक महिला के साथ यात्रा कर रहे एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया।

हमलावरों ने व्यक्ति पर धारदार हथियार से भी हमला किया। व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। आयुक्त ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है और पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लिया है। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में तथाकथित नैतिकता का पाठ पढ़ाने वाली इस तरह की तीन से चार घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति और महिला एक दूसरे को जानते थे और महिला डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में नौकरी के लिए बेंगलुरु जा रही थी। आयुक्त ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए बस स्टैंड, तट और उद्यानों में शाम और रात में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Eight detained for assaulting a person

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे