कश्मीर में ईद पर 100 करोड़ रुपये का मीट से हुई दावत और 323 करोड़ रुपये निकाले गए एटीएम से
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 4, 2022 16:39 IST2022-05-04T16:31:40+5:302022-05-04T16:39:32+5:30
कश्मीर की आवाम इस ईद पर 100 करोड़ रुपये का मीट हजम कर गई। जानकारी के मुताबिक ईद पर हलाल होने के लिए तकरीबन 650 ट्रकों में भरकर बकरे और भेड़ें कश्मीर की बाजार में पहुंचे थे।

कश्मीर में ईद पर 100 करोड़ रुपये का मीट से हुई दावत और 323 करोड़ रुपये निकाले गए एटीएम से
जम्मू:ईद का जश्न कश्मीर में इस बार खूब जमकर मना। बीते दो सालों से कोरोना की मार के कारण ठंडे पड़े घाटी के बाजार इस ईद में पूरे शबाब पर थे। ईद पर बाजारों में भीड़भाड़ जरूर कुछ कम थी लेकिन एटीएम से निकले रुपये और दावत में हलाल की गये मीट के आंकड़े बता रहे हैं कि कश्मीर की आवाम ने ईद की जश्न-ए-दावत जमकर उड़ाई है।
आंकड़ों के अनुसार इस बार ईद पर कश्मीरी 100 करोड़ रुपये का मीट हजम कर गए। जानकारी के मुताबिक ईद पर हलाल होने के लिए तकरीबन 650 ट्रकों में भरकर बकरे और भेड़ें कश्मीर की बाजार में पहुंचे थे।
आल कश्मीर होलसेल मटन डीलर्स के प्रेसिडेंट मंजूर अहमद कानून के मुताबिक पिछले दो सालों के मुकाबले इस साल कश्मीर में मीट की मांग कम रही है। इसके लिए वे कोरोना से पैदा हुए हालात को दोषी ठहरा रहे थे।
जानकारी के अनुसार कश्मीर में हर साल 51000 टन के करीब मीट की खपत होती है जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपये से अधिक होती है। इसमें त्यौहारों के दौरान बिकने वाले मीट को शामिल नहीं किया गया है।
कश्मीर की ईद की बात हो तो उस दिन एटीएम से निकाली जाने वाली धनराशि की बात की ली जाए। प्राशासनिक अधिकारियों के अनुसार इस बार कश्मीरियों ने ईद के दिन कुल 323 करोड़ रुपये की निकासी विभिन्न बैंकों के एटीएम के जरिये की है।
एटीएम से निकाली जाने वाली धनराशि का आंकड़ा रखने वाली एजेंसियों के मुताबिक करीब 4438096 कोशिशें विभिन्न बैंकों के एटीएम से राशि निकालने की की गई जिनमें से 426613 सफल कोशिशों में 323.28 करोड़ रुपया इस ईद पर निकाला गया। हालांकि उनके मुताबिक पिछली ईदों की मुकाबले इस बार की निकासी कम रही।