राजस्थान में 'स्माइल' अभियान के कारण नहीं थमी 3.5 लाख छात्रों की शिक्षा

By भाषा | Updated: March 10, 2021 22:42 IST2021-03-10T22:42:09+5:302021-03-10T22:42:09+5:30

Education of 3.5 lakh students not stopped due to 'smile' campaign in Rajasthan | राजस्थान में 'स्माइल' अभियान के कारण नहीं थमी 3.5 लाख छात्रों की शिक्षा

राजस्थान में 'स्माइल' अभियान के कारण नहीं थमी 3.5 लाख छात्रों की शिक्षा

जयपुर, 10 मार्च राजस्थान के शिक्षा विभाग ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान ‘‘स्माइल’’ अभियान के माध्यम से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 3.5 लाख छात्रों को ऑनलाइन कक्षाएं उपलब्ध करवाईं।

एक प्रवक्ता के अनुसार पहली से 12 वीं तक कक्षाओं के छात्रों और शिक्षकों को व्हाट्सएप के माध्यम से प्रत्येक विषय के लिए चार-पांच वीडियो का मॉड्यूल निशुल्क और सार्वजनिक रूप से उपलब्ध कराया गया है। प्रत्येक दिन 30-40 मिनट के वीडियो से औसतन 3.5 लाख छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मार्गदर्शन में ‘‘स्माइल’’ (सोशल मीडिया इंटरफेस फॉर लर्निंग इंगेजमेंट) की पहल अप्रैल में शुरू हुई।

राजस्थान स्कूली शिक्षा परिषद के आयुक्त डॉ. भंवर लाल ने कहा, “ लॉकडाउन के दौरान, प्रदेश में हमारी ग्रामीण और शहरी टीम ने स्माइल अभियान शुरू करने के लिए आगे आई। हालांकि, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के छात्रों के पास स्मार्टफ़ोन नहीं थे या इंटरनेट सुविधा नहीं थी। इसीलिए नायाब पहल में अध्यापकों ने छात्रों के घर जाना शुरु किया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शिक्षकों ने छात्रों के घरों का दौरा कर उनकी शंकाओं को दूर किया और उन्हें होमवर्क दिया। शुरुआत से ही हमें पता था कि छात्रों की ज़रूरतों को पूरा करना आसान नहीं है, लेकिन हमने अपने शिक्षकों की मदद से कैंपेन को सफलतापूर्वक किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Education of 3.5 lakh students not stopped due to 'smile' campaign in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे