माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर छापेमारी में ईडी ने 150 करोड़ की संपत्तियों को किया चिह्नित, जब्त करने की तैयारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 12, 2023 03:25 PM2023-04-12T15:25:54+5:302023-04-12T15:28:10+5:30

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक के वकील सौलत हनीफ, अतीक के करीबी बिल्डर खालिद जफर, अतीक के अकाउंटेंट सीता राम शुक्ला सहित दर्जनों लोगों के घर ईडी ने जांच पड़ताल की।

ED raids on Mafia Atiq Ahmed's hideouts marked properties worth 150 crores preparations for confiscation | माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर छापेमारी में ईडी ने 150 करोड़ की संपत्तियों को किया चिह्नित, जब्त करने की तैयारी

माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर छापेमारी में ईडी ने 150 करोड़ की संपत्तियों को किया चिह्नित, जब्त करने की तैयारी

Highlightsरिपोर्ट के अनुसार ईडी अब तक 150 करोड़ से ऊपर की संपत्तियों की चिह्नित कर चुकी है।ईडी इन्हें जल्द जब्त करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक ने 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की हुई है। 

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज लाने से पहले आज सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अतीक के कई करीबियों के घर और दफ्तरों पर छापेमारी की। रिपोर्ट के अनुसार ईडी अब तक 150 करोड़ से ऊपर की संपत्तियों की चिह्नित कर चुकी है। ईडी इन्हें जल्द जब्त करने की तैयारी कर रही है। वहीं जमीनों की खरीद-फरोख्त से जुड़े दस्तावेज कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अतीक ने 1 हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति अर्जित की हुई है। 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अतीक के वकील सौलत हनीफ, अतीक के करीबी बिल्डर खालिद जफर, अतीक के अकाउंटेंट सीता राम शुक्ला सहित दर्जनों लोगों के घर ईडी ने जांच पड़ताल की। सौलत हनीफ के घर से कई ऐसे कागजात मिले हैं जिसमें अतीक की पत्नी शाईस्ता के नाम कई बड़ी प्रॉपर्टी का पता चला है। इसके अलावा अतीक के अकाउंटेंट के यहां से भी दस्तावेज जब्त किए हैं।

गौरतलब है कि गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद ने बुधवार को दावा किया कि गुजरात के साबरमती केंद्रीय कारागर में उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। उसने यह भी दावा किया कि उसका परिवार तो बर्बाद हो गया, लेकिन मीडिया की वजह से वह सुरक्षित है।

उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम उमेश पाल हत्याकांड के सिलसिले में अतीक को गुजरात के अहमदाबाद शहर में उच्च सुरक्षा वाली साबरमती सेंट्रल जेल से साथ लेकर मंगलवार को सड़क मार्ग से प्रयागराज के लिए रवाना हुई। टीम सुबह पौने सात बजे के आसपास मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के सुरवाया पुलिस थाने में करीब 20 मिनट के लिए रुकी, जहां मीडियाकर्मियों से अतीक ने कहा कि ‘‘मेरा परिवार बर्बाद हो गया है। मैं आपकी वजह से सुरक्षित हूं।’’

उसने कहा, ‘‘मैंने वहां (जेल के अंदर) से किसी को फोन नहीं किया, क्योंकि वहां जैमर लगाए गए हैं। मैंने कोई साजिश नहीं रची और पिछले छह साल से सलाखों के पीछे हूं।’’ जब पत्रकारों ने उससे पूछा कि सरकार ने कहा है कि उसे तबाह कर दिया जाएगा, तो अतीक ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझे पहले ही तबाह कर दिया है। मुझे साबरमती जेल में भी परेशान किया जा रहा है।’’

उमेश पाल और उसके दो पुलिस सुरक्षा गार्डों की इस साल 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी जया पाल द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 25 फरवरी को अतीक, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों-गुड्डू मुस्लिम और गुलाम तथा नौ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।

 

Web Title: ED raids on Mafia Atiq Ahmed's hideouts marked properties worth 150 crores preparations for confiscation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे