यंग इंडिया का दफ्तर सील करने के बाद ईडी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा समन, जानिए पूरा मामला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2022 13:17 IST2022-08-04T13:15:19+5:302022-08-04T13:17:39+5:30
राज्यसभा में एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मुझे ईडी का समन मिला, उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन...

यंग इंडिया का दफ्तर सील करने के बाद ईडी ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजा समन, जानिए पूरा मामला
नई दिल्लीः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। इसकी जानकारी खड़गे ने दी है। कांग्रेस नेता ने कहा कि जब संसद सत्र चल रहा हो तो क्या उनके (ईडी) लिए समन करना सही है?
राज्यसभा में एलओपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, मुझे ईडी का समन मिला, उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद सत्र चल रहा हो तो क्या उनके लिए समन करना सही है? कांग्रेस नेता ने सवाल किया- क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है?..हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे।
मुझे ED का समन मिला और उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया है। मैं क़ानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद का सत्र चल रहा हो तो क्या उनका समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है?: राज्यसभा में एलओपी, मल्लिकार्जुन खड़गे pic.twitter.com/2Et26zFLYa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2022
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में अपनी कार्रवाई के तहत बुधवार को दिल्ली में ‘नेशनल हेराल्ड’ कार्यालय में ‘यंग इंडियन’ कंपनी के परिसर को 'अस्थायी रूप से सील' कर दिया था। उधर, ईडी सूत्रों ने बताया कि 'प्रिंसिपल ऑफिसर खड़गे बुधवार आए और छानबीन करवाए बिना परिसर छोड़कर चले गए। अब मल्लिकार्जुन खड़गे को समन किया गया है ताकि वह वहां छानबीन होने दें। जब अधिकृत शख्स के सामने छानबीन (सर्च) हो जाएगी तो सील को हटा लिया जाएगा।
कांग्रेस का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने उसके मुख्यालय, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आवासों को घेर लिया। उसने सरकार पर ईडी के दुरुपयोग का आरोप भी लगाया है। इससे पहले, ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ से जुड़े धनशोधन के मामले में ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी से पूछताछ की थी।