"ईडी भाजपा का 'दाहिना हाथ' बन गई है", महबूबा मुफ्ती ने संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 5, 2023 08:17 AM2023-10-05T08:17:53+5:302023-10-05T08:21:15+5:30

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ईडी द्वारा आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि ईडी भाजपा का "दाहिना हाथ" बन गई है।

"ED has become the 'right hand' of BJP", Mehbooba Mufti said on Sanjay Singh's arrest | "ईडी भाजपा का 'दाहिना हाथ' बन गई है", महबूबा मुफ्ती ने संजय सिंह की गिरफ्तारी पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने ईडी द्वारा संजय सिंह की गिरफ्तारी की आलोचना कीउन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ईडी के जरिये विपक्षी नेताओं को निशाना रही हैपीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि ईडी भाजपा का "दाहिना हाथ" बन गई है

जम्मू: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीते बुधवार को आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और देर शाम में हुई गिरफ्तारी के मामले में भारतीय जनता पार्टी की आलोचना करते हुए कहा कि ईडी भाजपा का "दाहिना हाथ" बन गई है।

सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए मुफ्ती ने कहा, "भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। चाहे वह युवाओं को रोजगार देने का मामला हो या फिर महंगाई का। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीबों को जहर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। हर तरफ अस्थिरता है। इस समय ईडी भाजपा का दाहिना हाथ बन गई है।"

उन्होंने कहा, "देश से जुड़े तमाम मुख्य और गंभीर मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह की छापेमारी की जा रही है। बीते मंगलवार को भी एक मीडिया हाउस को निशाना बनाया गया था। दरअसल मोदी सरकार सच नहीं सुनना चाहती है। अगर कोई उनसे सवाल करता है तो वे डर जाते हैं और उनके खिलाफ इन जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करते हैं।"

पीडीपी प्रमुख ने कहा कि असल सच्चाई तो यह है कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के गठन के बाद भाजपा में डर और बेचैनी दोनों है। इसलिए वो विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है।

उन्होंने कहा, "भाजपा विपक्ष से मुकाबला नहीं कर सकती। वो इंडिया गठबंधन के गठन के बाद से बुरी तरह डर गई है। इसलिए वो विपक्षी नेताओं पर आरोप लगाने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है।"

मुफ्ती ने कहा कि यही नेता, जिन पर छापे मारे जा रहे हैं, जब भाजपा से हाथ मिला लेते हैं तो उनके खिलाफ सारी जांच बंद कर दी जाती है और इन नेताओं को भाजपा द्वारा भ्रष्ट नहीं माना जाता है।

उन्होंने कहा, "जब लोग पाला बदलते हैं, तो भाजपा वाले कहते हैं कि जिनकी जांच हो रही थी, वो भ्रष्ट नहीं थे। यह विपक्ष को दबाने और अपनी अक्षमताओं को छिपाने के लिए भाजपा की ब्लैकमेलिंग रणनीति का हिस्सा है।"

मालूम हो कि प्रवर्तन निदेशालय ने बीते बुधवार को आप सांसद संजय सिंह को उनके दिल्ली स्थित सरकारी आवास से नई उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।

Web Title: "ED has become the 'right hand' of BJP", Mehbooba Mufti said on Sanjay Singh's arrest

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे