कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ ईडी ने दायर की चार्जशीट, हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़ा है मामला

By भाषा | Published: November 2, 2019 12:24 PM2019-11-02T12:24:05+5:302019-11-02T12:24:05+5:30

प्रवर्तन निदेशालय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भान्जे और कारोबारी रतुल पुरी के खिलाफ हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आरोपपत्र दाखिल किया।

ED filed chargesheet against Kamal Nath's nephew Ratul Puri, case related to helicopter scam | कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ ईडी ने दायर की चार्जशीट, हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़ा है मामला

कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के खिलाफ ईडी ने दायर की चार्जशीट, हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़ा है मामला

प्रवर्तन निदेशालय ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भान्जे और कारोबारी रतुल पुरी के खिलाफ हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में आरोपपत्र दाखिल किया। इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रातुल पुरी की न्यायिक हिरासत की अवधि दो नवंबर तक बढ़ा दी थी।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पुरी की न्यायिक हिरासत बढ़ाने के लिए आवेदन दायर किया था, जिसे विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार ने आवेदन स्वीकार कर पुरी को जेल भेज दिया। ईडी ने चार सितम्बर को पुरी को गिरफ्तार किया था। इटली स्थित ‘फिनमेकैनिका’ की सहायक कम्पनी ‘अगस्ता वेस्टलैंड’ से 12 वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीदने में कथित अनियमितताओं के बाद धन शोधन का मामला दर्ज किया गया।

पुरी को इससे पहले कथित बैंक घोटाले के लिए धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। पीएमएलए का ताजा मामला 17 अगस्त को दर्ज सीबीआई की प्राथमिकी से सामने आया जिसमें ‘सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया’ द्वारा 354 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले के संबंध में रातुल पुरी, उनके पिता दीपक पुरी, मां नीता (कमलनाथ की बहन) और अन्य पर मामला दर्ज किया गया।

Web Title: ED filed chargesheet against Kamal Nath's nephew Ratul Puri, case related to helicopter scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे