ईडी ने पीएमएलए मामले में केरल में शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष और उसके परिवार की संपत्तियां कुर्क कीं

By भाषा | Updated: March 26, 2021 19:56 IST2021-03-26T19:56:48+5:302021-03-26T19:56:48+5:30

ED attached assets of president of educational group and his family in Kerala in PMLA case | ईडी ने पीएमएलए मामले में केरल में शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष और उसके परिवार की संपत्तियां कुर्क कीं

ईडी ने पीएमएलए मामले में केरल में शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष और उसके परिवार की संपत्तियां कुर्क कीं

नयी दिल्ली, 26 मार्च केरल के एक शैक्षणिक समूह के अध्यक्ष और उनके परिवार की 1.6 करोड़ रुपये की संपत्ति धनशोधन के एक मामले में कुर्क की गई है। यह मामला कथित तौर पर फर्जी डिग्रियों के वितरण से जुड़ा है। यह जानकारी शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दी।

केंद्रीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के विभिन्न प्रावधानों के तहत जेम्स जॉर्ज, उसकी पत्नी सीमा जेम्स और भारतीय ऑर्थोडॉक्स चर्च रिलीजियस एंड चैरीटेबल ट्रस्ट के खिलाफ एक अस्थायी आदेश जारी किया गया। वह कोल्लम जिले में स्थित मॉडर्न ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का अध्यक्ष है।

जिन आठ अचल संपतियों को कुर्क किया गया है वे कोल्लम, अलपुझा, त्रिशूर, कन्नूर और वायनाड जिलों में स्थित हैं।

ईडी ने दावा किया कि उसकी जांच में पाया गया कि जॉर्ज ‘‘विभिन्न राज्यों में स्थित विश्वविद्यालयों के प्रमाण पत्र को फर्जी तरीके से जारी करता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ED attached assets of president of educational group and his family in Kerala in PMLA case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे