बैंक के साथ धोखाधड़ी के आरोप में ईडी ने उद्योगपति को किया गिरफ्तार
By भाषा | Updated: November 19, 2021 20:31 IST2021-11-19T20:31:17+5:302021-11-19T20:31:17+5:30

बैंक के साथ धोखाधड़ी के आरोप में ईडी ने उद्योगपति को किया गिरफ्तार
कोलकाता, 18 नवंबर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रामसरूप इंडस्ट्रीज के प्रोमोटर-निदेशक आशीष झुनझुनवाला को एक राष्ट्रीयकृत बैंक से धोखाधड़ी के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
एजेंसी ने सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने एक बैंक से 185 करोड़ रुपये का ऋण लिया था और जिस कारण से कर्ज लिया गया था उसमें खर्च न कर के धन का इस्तेमाल किसी और जगह किया गया।
सूत्रों ने कहा कि झुनझुनवाला 25 नवंबर तक ईडी की हिरासत में रहेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।