रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने जमानत रद्द करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का किया रुख

By विनीत कुमार | Published: May 24, 2019 12:19 PM2019-05-24T12:19:20+5:302019-05-24T12:19:52+5:30

इससे पहले मनी लॉन्ड्रिग के ही एक मामले में आरोपी रॉबर्ट वाड्रा विदेश यात्रा की अनुमति के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत पहुंचे थे।

ED approaches Delhi High Court seeking bail cancellation of Robert Vadra in a money laundering case | रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी ने जमानत रद्द करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का किया रुख

रॉबर्ट वाड्रा (फाइल फोटो)

Highlightsरॉबर्ट वाड्रा की जमानत रद्द कराने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट पहुंची ईडीइससे पहले रॉबर्ट वाड्रा ने विदेश यात्रा के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी थीकोर्ट ने अप्रैल में कई शर्तों के साथ रॉबर्ट वाड्रा को अग्रिम जमानत दी थी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की जमानत रद्द करने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। इस मामले में हाल में उन्हें अग्रिम जमानत दी गई थी। 

इससे पहले मनी लॉन्ड्रिग के ही एक मामले में आरोपी रॉबर्ट वाड्रा विदेश यात्रा की अनुमति के लिए मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत पहुंचे थे। वाड्रा के वकील ने यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि उनकी यात्रा का कार्यक्रम किसी तीसरे पक्ष से साझा नहीं किया जाए क्योंकि यह उनकी सुरक्षा का मामला है। वाड्रा मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। 

वाड्रा को गत एक अप्रैल को निर्देश दिया गया था कि वह यहां की उस अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश छोड़कर नहीं जाएं जिसने उन पर कई शर्तें लगाते हुए उन्हें अग्रिम जमानत प्रदान की थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई वाड्रा लंदन के 12, ब्रायंस्टन स्क्वायर में 19 लाख पाउंड कीमत की सम्पत्ति की खरीद को लेकर धनशोधन के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

Web Title: ED approaches Delhi High Court seeking bail cancellation of Robert Vadra in a money laundering case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे