आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18: भारतीय उद्योग परिसंघ के DG ने कहा, अगला साल विकास के लिए मजबूत रहेगा

By भारती द्विवेदी | Updated: January 29, 2018 21:10 IST2018-01-29T20:40:16+5:302018-01-29T21:10:33+5:30

पिछले कुछ सालों में हुए सुधारों के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है और अगला साल भी विकास के मामले में काफी मजबूत रहेगा।'

Economic survey Indian industry association Director General says, next year will see strong development | आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18: भारतीय उद्योग परिसंघ के DG ने कहा, अगला साल विकास के लिए मजबूत रहेगा

आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18: भारतीय उद्योग परिसंघ के DG ने कहा, अगला साल विकास के लिए मजबूत रहेगा

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 पेश किया है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए इस आर्थिक सर्वेक्षण पर भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी का बयान आया है। उनका कहना है- 'इस आर्थिक सर्वेक्षण से ये पता चलता है कि हम एक मजबूत विकास पथ पर हैं। पिछले कुछ सालों में हुए सुधारों के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है और अगला साल भी विकास के मामले में काफी मजबूत रहेगा।'


उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार इनडाइरेक्ट टैक्स का दायरा अब पहले से बड़ा हो गया है और डायरेक्ट टैक्स के वसूली में काफी बढ़त हुई है। ये अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छा है। जीएसटी के दर का सामान्य होना भी ज़रूरी है।


बता दें कि इस सर्वेक्षण के मुताबिक इस वर्ष जीडीपी ग्रोथ 6.75 प्रतिशत रही जो अगले वित्त वर्ष में 7-7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए वित्त मंत्री ने रोजगार, कृषि पर जोर देने की बात कही। वित्त वर्ष 2018-19 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।

Web Title: Economic survey Indian industry association Director General says, next year will see strong development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे