आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18: भारतीय उद्योग परिसंघ के DG ने कहा, अगला साल विकास के लिए मजबूत रहेगा
By भारती द्विवेदी | Updated: January 29, 2018 21:10 IST2018-01-29T20:40:16+5:302018-01-29T21:10:33+5:30
पिछले कुछ सालों में हुए सुधारों के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है और अगला साल भी विकास के मामले में काफी मजबूत रहेगा।'

आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18: भारतीय उद्योग परिसंघ के DG ने कहा, अगला साल विकास के लिए मजबूत रहेगा
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में आर्थिक सर्वेक्षण 2017-18 पेश किया है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए इस आर्थिक सर्वेक्षण पर भारतीय उद्योग परिसंघ (CII)के डायरेक्टर जनरल चंद्रजीत बनर्जी का बयान आया है। उनका कहना है- 'इस आर्थिक सर्वेक्षण से ये पता चलता है कि हम एक मजबूत विकास पथ पर हैं। पिछले कुछ सालों में हुए सुधारों के परिणामस्वरूप अर्थव्यवस्था में वृद्धि हुई है और अगला साल भी विकास के मामले में काफी मजबूत रहेगा।'
#EconomicSurvey is saying that we have reasons to believe that we are on a strong growth path. Reforms which have taken place over the last few years have resulted in growth& the next year seems to be even stronger in terms of growth: Chandrajit Banerjee, Director General, CII pic.twitter.com/9hizt4QDol
— ANI (@ANI) January 29, 2018
उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार इनडाइरेक्ट टैक्स का दायरा अब पहले से बड़ा हो गया है और डायरेक्ट टैक्स के वसूली में काफी बढ़त हुई है। ये अर्थव्यवस्था के लिए बहुत अच्छा है। जीएसटी के दर का सामान्य होना भी ज़रूरी है।
Another point in #EconomicSurvey is spread of tax net in indirect tax side & also the collections in direct tax side which has gone up.These are strong outcomes. Stabilisation of GST as said in #EconomicSurvey is extremely important: Chandrajit Banerjee, Director General, CII pic.twitter.com/shKDEw8pCS
— ANI (@ANI) January 29, 2018
बता दें कि इस सर्वेक्षण के मुताबिक इस वर्ष जीडीपी ग्रोथ 6.75 प्रतिशत रही जो अगले वित्त वर्ष में 7-7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसके अलावा आर्थिक सर्वेक्षण पेश करते हुए वित्त मंत्री ने रोजगार, कृषि पर जोर देने की बात कही। वित्त वर्ष 2018-19 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा।