राजीव गांधी 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' वाले बयान पर पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीनचिट, जानें पूरा विवाद

By पल्लवी कुमारी | Published: May 8, 2019 08:45 AM2019-05-08T08:45:31+5:302019-05-08T08:45:31+5:30

चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ पांच शिकायतों पर फैसला लेते हुए सभी मामलों में उन्हें क्लीनचिट दे दी थी। कांग्रेस ने कुल आठ मामलों पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

EC clean chit to PM Modi over Bhrashtachari remark against Rajiv Gandhi | राजीव गांधी 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' वाले बयान पर पीएम मोदी को चुनाव आयोग से क्लीनचिट, जानें पूरा विवाद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फाइल फोटो)

Highlightsकांग्रेस ने कुल आठ मामलों में बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है।चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह खिलाफ पांच शिकायतों पर फैसला लेते हुए सभी मामलों में उन्हें क्लीनचिट दे दी थी।

चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' वाले बयान पर क्लीनचिट दे दी है। राजीव गांधी को  'भ्रष्टाचारी नंबर वन' कहने पर पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी। चुनाव आयोग ने पीएम मोदी को क्लीनचिट देते हुए कहा है कि प्रथम दृष्ट्या हमें इस मामले में किसी तरह का आचार संहिता उल्लंघन नहीं दिखत है। चुनाव आयोग ने ये पूरा मामला बंद कर दिया है। 

चुनाव आयोग एमसीसी (MCC) ने रिपोर्ट सौंपते हुए कहा  है कि प्रथमदृष्टया प्रधानमंत्री मोदी की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं पाया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को कथित रूप से 'भ्रष्टाचारी नंबर वन' कहे जाने पर चुनाव आयोग को मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। आयोग को रिपोर्ट और उसके साथ ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग भेजी गयी। इसके बाद ही चुनाव आयोग ने इस मामले में पीएम मोदी क्लीनचिट दी है। 

 चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और अमित शाह खिलाफ पांच शिकायतों पर फैसला लेते हुए सभी मामलों में उन्हें क्लीनचिट दे दी थी। कांग्रेस ने कुल आठ मामलों पर चुनाव आयोग से शिकायत की है।

पीएम मोदी ने राजीव गांधी को लेकर क्या दिया था बयान? 

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश में एक चुनावी सभा में अपने भाषण में राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए राजीव गांधी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'राजीव गांधी कांग्रेस के राजदरबारियों ने मिस्टर क्लीन बना दिया था, गाजे बाजे के साथ मिस्टर क्लीन-मिस्टर क्लीन चला था, लेकिन देखते ही देखते भ्रष्टाचारी नंबर वन के रूप में उनका जीवनकाल समाप्त हो गया था।'

मेरे शहीद पिता का अपमान करते हैं मोदी: प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, चुनाव के प्रचार में बीजेपी के नेता कभी भी ये नहीं कहते कि उन्होंने जनता से किया वादा पूरा किया है या नहीं। कभी शब्दों के नाम पर वोट मांगते हैं तो कभी मेरे परिवार के शहीद हुए सदस्यों के नाम पर वोट मांगते हैं।

कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने पीएम मोदी की निंदा की 

कांग्रेस नेता शीला दीक्षित ने राजीव गांधी के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस्तेमाल की गयी कथित ‘अपमानजनक’ भाषा की रविवार ( 6मई)  को निंदा की और कहा कि इससे लोगों के बीच बीजेपी की छवि घटी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार दीक्षित ने मोदी से माफी मांगने की मांग की और कहा कि उनकी टिप्पणी से ‘देश के लोग आहत हुए हैं।’

Web Title: EC clean chit to PM Modi over Bhrashtachari remark against Rajiv Gandhi