महाराष्ट्र के सतारा में भूकंप के झटके किए गए महसूस, रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई तीव्रता
By अनुराग आनंद | Updated: July 20, 2020 00:33 IST2020-07-20T00:33:58+5:302020-07-20T00:33:58+5:30
भूकंप के झटके तेज नहीं थे लेकिन लोगों में दहशत देखी गई और लोग घरों के बाहर आ गए।

भूकंप (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: महाराष्ट्र के सतारा जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (एनसीएस) ने जानकारी दी है कि रविवार रात 9 बजकर 33 मिनट पर सतारा में भूकंप के हल्के झटके आए।
भूकंप के झटके तेज नहीं थे लेकिन लोगों में दहशत देखी गई और लोग घरों के बाहर आ गए। भूपंक से जानमाल के किसी नुकसान की खबर नहीं है।
बता दें कि इससे पहले सतारा में बीते महीने 20 जून को भी भूकंप आया था। सतारा में 20 जून को भूकंप के दो झटके महसूस किए गए थे।
An earthquake of magnitude 3.5 struck Satara, Maharashtra at 21:33 today: National Centre for Seismology (NCS) pic.twitter.com/6MrhYkOhwn
— ANI (@ANI) July 19, 2020
इससे पहले इस माह के ही 17 जुलाई को अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में शुक्रवार को मध्यम तीव्रता के भूकंप के पांच झटके महसूस किए गए जबकि पूर्वोत्तर के मिजोरम में तीन झटके महसूस किए गए।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार पांच घंटे के भीतर ही 4.5 तीव्रता से अधिक के चार झटके आए। एनसीएस के मुताबिक अंडमान में सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया।
यह पोर्ट ब्लेयर से 250 किलोमीटर पूर्व में 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। द्वीप समूह पर शाम छह बजकर 59 मिनट पर 5.1 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया। इसके बाद रात सात बजकर 33 मिनट पर 5.6 तीव्रता का झटका लगा।
रात आठ बजकर 12 मिनट पर पांच तीव्रता का और पांचवां झटका रात सवा ग्यारह बजे 4.5 तीव्रता का लगा । पूर्वोत्तर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह भूकंप के लिहाज से अत्यधिक संवेदनशील क्षेत्र में आता है ।
एनसीएस के प्रमुख (परिचालन) जे एल गौतम ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह के लिए इतने कम समय में इतने झटके आना असमान्य नहीं है । पिछले साल महज दो-तीन दिनों में 50 झटके आए थे ।