Earthquake Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, यहां देखें नेपाल, देहरादून, दिल्ली और नोएडा की वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 3, 2023 03:29 PM2023-10-03T15:29:01+5:302023-10-03T17:38:34+5:30

Earthquake Delhi-NCR: राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.2 है और इसका केंद्र नेपाल में पांच किलोमीटर की गहराई में है।

Earthquake tremors felt in Delhi-NCR Visuals nepal delhi Dehradun  Noida Sector 75 in Uttar Pradesh | Earthquake Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के झटके, यहां देखें नेपाल, देहरादून, दिल्ली और नोएडा की वीडियो

photo-ani

Highlightsजयपुर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये।जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।घबराकर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

Earthquake Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.2 है और इसका केंद्र नेपाल में पांच किलोमीटर की गहराई में है। नेपाल का वीडियो देख कर आपका इसका अंदाजा लगा सकते हैं। 

जयपुर में मंगलवार को भूकंप के झटके महसूस किये गये। दोपहर करीब दो बजकर 55 मिनट पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए और लोग घबराकर इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। पुलिस नियंत्रण कक्ष ने बताया कि जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

नेपाल के पश्चिमी हिस्सों में मंगलवार दोपहर को 5.3 तीव्रता का भूकंप आया। फिलहाल जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है। उसने बताया कि भूकंप का केंद्र अपराह्न दो बजकर 40 मिनट पर काठमांडू से 700 किलोमीटर पश्चिम में बझांग जिले के तालकोट इलाके में दर्ज किया गया था। भूकंप बझांग और पड़ोसी भारत के आसपास के जिलों में भी महसूस किया गया।

उत्तराखंड में देहरादून, हरिद्वार सहित अनेक स्थानों पर मंगलवार दोपहर दो बजकर 51 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, 6.2 तीव्रता के भूकंप का केंद्र नेपाल था। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि फिलहाल प्रदेश में जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

नेपाल में आए भूकंप के कारण दिल्ली-एनसीआर और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नेपाल में 25 मिनट के अंतराल पर 4.6 और 6.2 तीव्रता के दो झटके आए। एक अधिकारी ने बताया कि 4.6 तीव्रता का पहला भूकंप का झटका अपराह्न 2:25 बजे नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में आया।

अपराह्न 2:51 बजे हिमालयी राष्ट्र में एक बार फिर तेज भूकंप का झटका आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गई। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भी लोगों ने दूसरे भूकंप के बाद तेज झटके महसूस किए और अपने कार्यालयों और ऊंची इमारतों से बाहर निकल आए। दिल्ली पुलिस ने लोगों से न घबराने की अपील की है।

दिल्ली पुलिस ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “हमें उम्मीद है कि आप सब सुरक्षित हैं। कृपया अपनी इमारतों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान पर आ जाएं, लेकिन घबराएं नहीं। लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। किसी भी आपातकालीन मदद के लिये 112 पर फोन करें।” चंडीगढ़ और जयपुर समेत उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये। जयपुर में पुलिस नियंत्रण कक्ष ने कहा कि अभी तक किसी नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Web Title: Earthquake tremors felt in Delhi-NCR Visuals nepal delhi Dehradun  Noida Sector 75 in Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे