नए साल के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.8 की तीव्रता
By आजाद खान | Updated: January 1, 2023 11:55 IST2023-01-01T07:29:49+5:302023-01-01T11:55:41+5:30
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में आए इस भूकंप से धरती डोल गई थी। ऐसे में यह भूकंप धरती के 5 किमी नीचे आई थी।

नए साल के मौके पर दिल्ली-एनसीआर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 3.8 की तीव्रता
नई दिल्ली: नए साल की शुरुआत होते ही दिल्ली और एनसीआर में भूकंप के छटके महसूस किए गए है। यह भूकंप दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में आए है जिससे जान व माल के नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (National center for seismology) ने इसकी तीव्रता को मापी है और यह भूकंप पिछले बार आए भूकंप के कमजोर थी। इससे पहले नंवबर 2022 में भूकंप आया था जो नेपाल के साथ भारत में भी महसूस किया गया था।
जान व माल का नहीं हुआ कोई नुकसान
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, यह भूकंप नए साल की पहली रात यानी रविवार (01-01-2023) को 1:19 बजे आई है। ऐसे में इसे हरियाणा के झज्जर के उत्तर-पश्चिम में महसूस किया गया है।
Earthquake of Magnitude:3.8, Occurred on 01-01-2023, 01:19:42 IST, Lat: 28.71 & Long: 76.62, Depth: 5 Km ,Location: 12km NNW of Jhajjar, Haryana for more information Download the BhooKamp App https://t.co/QVSUrTSmuXpic.twitter.com/SAgjRl6hNo
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) December 31, 2022
सेंटर के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई है जिससे दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों पर असर पड़ा है। यह भूकंप जमीन से 5 किमी नीचे थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, किसी तरह के जान व माल के नुकसान होने की खबर नहीं आई है।
इससे पहले नवंबर में आई थी भूकंप
आपको बता दें कि इससे पहले पिछले साल 12 नवंबर में भूकंप आई थी। यह भूकंप नेपाल में करीब 7:57 बजे आया था जिसे भारत में भी एहसास किया गया था। सेंटर ने इसकी तीव्रता को मापा था और यह अभी के भूकंप से ज्यादा प्रभावशाली थी। सेंटर के अनुसार, नंवबर के भूकंप की तीव्रता 5.4 थी और यह 10 किमी जमीन के नीचे आई थी।