उत्तराखंडः रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूंकप के झटके

By रामदीप मिश्रा | Published: December 28, 2017 05:42 PM2017-12-28T17:42:42+5:302017-12-28T17:59:03+5:30

अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

Earthquake in today uttarakhand rudraprayag area | उत्तराखंडः रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूंकप के झटके

Earthquake

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान लोग अपने घर और दफ्तरों से बाहर सुरक्षित जगह निकल आए। यह भूंकप शाम करीब 4.48 मिनट पर आया। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके रुद्रप्रयाग के अलावा गोपेश्वर में भी महसूस किए हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.7 मापी गई। भूकंप का केंद्र चमोली था। हालांकि अभी तक कहीं से जानमाल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है।



आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

Web Title: Earthquake in today uttarakhand rudraprayag area

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे