भूकंप के झटके से हिला असम
By भाषा | Updated: February 17, 2021 21:29 IST2021-02-17T21:29:34+5:302021-02-17T21:29:34+5:30

भूकंप के झटके से हिला असम
गुवाहाटी, 17 फरवरीअसम के गुवाहाटी और सोनितपुर जिलों को बुधवार शाम 5:54 बजे 4.7 तीव्रता वाले भूकंप ने हिलाकर रख दिया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी(एनसीएस) ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि अभी तक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है ।
भूकंप के बाद लोग डर के मारे घरों से बाहर सड़क पर निकल आए।
एनसीएस ने कहा कि भूकंप का केंद्र सोनितपुर जिले के तेजपुर क्षेत्र में दस किमी की गहराई में था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।