अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.2 तीव्रता

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: December 29, 2017 20:28 IST2017-12-29T20:05:44+5:302017-12-29T20:28:01+5:30

भूकंम में किसी भी तरह की जान-माल की हानी और हताहत होने की खबर नहीं है।

Earthquake shocks felt in Andaman and Nicobar, 5.2 intensity | अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.2 तीव्रता

अंडमान-निकोबार में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 5.2 तीव्रता

अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भूकम के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 दर्ज की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक भूकंप का केंद्र यहां से करीब 89 किलोमीटर दूर पेर्का में था। भूकंप शाम करीब 4 बजकर 59 मिनट पर आया था। इस बीच अच्छी बात यह है कि भूकंम में किसी भी तरह की जान-माल की हानी और हताहत होने की खबर नहीं है।

बता दें कि इस इलाके में इससे पहले 4.5 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं बीते दिन (28 दिसंबर) उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार शाम 4 बजकर 48 मिनट पर 4.7 की तीव्रता से भूकंप के झटके महसूस किए गए थे । इसका केंद्र चमोली में था। 

आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

Web Title: Earthquake shocks felt in Andaman and Nicobar, 5.2 intensity

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे