जम्‍मू कश्‍मीर में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, कई इलाकों में संचार व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान

By सुरेश एस डुग्गर | Published: March 21, 2023 11:10 PM2023-03-21T23:10:48+5:302023-03-21T23:10:48+5:30

अधिकारियों ने बताया कि भूकंप 36.09 डिग्री उत्तर अक्षांश और 71.35 डिग्री पूर्व देशांतर पर था, यहां मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था।

Earthquake of magnitude 6.6 in Jammu and Kashmir, communication disruption in many areas | जम्‍मू कश्‍मीर में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, कई इलाकों में संचार व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान

जम्‍मू कश्‍मीर में 6.6 की तीव्रता का भूकंप, कई इलाकों में संचार व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान

जम्‍मू: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार रात रिक्टर पैमाने पर 6.6 तीव्रता का तेज भूकंप आया, जिससे लोगों में दहशत फैल गई, जो अपने घरों से बाहर निकल आए और अपने प्रियजनों को फोन करके उनका हालचाल पूछा। हालांकि इस भूकंप के कारण कई इलाकों में संचार व्‍यवस्‍था में व्‍यवधान पैदा हुआ है जिस कारण संपर्क न होने से किसी प्रकार के जान माल के नुक्‍सान की जानकारी नहीं मिल पाई थी।

उच्च तीव्रता का भूकंप रात 22:10:27 पर आया। अधिकारियों ने बताया कि भूकंप 36.09 डिग्री उत्तर अक्षांश और 71.35 डिग्री पूर्व देशांतर पर था, यहां मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि भूकंप का केंद्र हिंदू कुश क्षेत्र था। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए।

Web Title: Earthquake of magnitude 6.6 in Jammu and Kashmir, communication disruption in many areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे