उत्तराखंडः भूकंप के झटकों से हिली सुबह-सुबह उत्तरकाशी की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
By रामदीप मिश्रा | Updated: June 14, 2018 08:20 IST2018-06-14T07:53:44+5:302018-06-14T08:20:32+5:30
Earthquake in Uttarkashi Updates: बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई है। यह भूकंप सुबह करीब 6 बजकर 12 मिनट पर आया।

Earthquake in Uttarkashi | Earthquake in Uttarkashi Updates| Arthquake in Uttarkashi news in hindi
देहरादून, 14 जून: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आए। बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 4.0 मापी गई है। यह भूकंप सुबह करीब 6 बजकर 12 मिनट पर आया, जिससे लोग सुबह-सुबह डर गए। मिली जानकारी के अनुसार, अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
Earthquake of magnitude 4.0 hit #Uttarakhand's Uttarkashi at 6:12 today
— ANI (@ANI) June 14, 2018
बता दें, 11 जून को असम में भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई थी। भूकंप के झटके सूबे की राजधानी गुवाहाटी में लोगों ने महसूस किए गए थए, जिसके बाद क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस सूचा की पुष्टि कर दी थी। शिलांग स्थित क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्यम तीव्रता के भूकंप का केंद्र नागांव जिले के धींग से 22 किमी दूर था।
इससे पहले 9 मई को राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा के पांच राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र अफगानिस्तान-कजाखस्तान के सरहदी क्षेत्र में था। इस दिन भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई थी। हालांकि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।
आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।
इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!