राजस्थान: जयपुर से कुछ दूर आधी रात में लगे भूकंप के झटके, 3.1 रही तीव्रता
By पल्लवी कुमारी | Updated: August 7, 2020 04:59 IST2020-08-07T04:59:05+5:302020-08-07T04:59:05+5:30
राजस्थान की राजधानी जयपुर में महसूस किए गए भूकंप के झटके काफी धीरे थे। जानकारी के मुताबिक भूकंप से किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में गुरुवार (6 अगस्त) और शुक्रवार (7 अगस्त) की रात भूकंप का झटका लगा। भूकंप के झटके रात को तकरीबन 12.44 पर महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिएक्टर स्केल पर भूकंप की इनकी तीव्रता 3.1 मापी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, भूकंप का झटका जयपुर से 82 किलोमीटर उत्तर की ओर लगा है। भूकंप से किसी भी जानमाल की हानि नहीं हुई है। झटका काफी धीरे था...इसलिए कहा जा रहा है कि लोगों को ये महसूस भी नहीं हुआ होगा।
An earthquake of magnitude 3.1, occurred 82 km north of Jaipur in Rajasthan, at 12:44 am today: National Center for Seismology (NCS)
— ANI (@ANI) August 6, 2020
देश में भूकंप के काफी झटके लग रहे हैं
अभी तक इस साल देश में हर इलाके में काफी भूकंप के झटके लग रहे हैं। दिल्ली में अप्रैल से जुलाई तक करीब 18 बार भूकंप के हल्के झटके आ चुके हैं। वहीं मिजोरम में भी जुलाई महीने में 9 बार भूकंप के झटके लगे हैं। जुलाई में गुजरात में भी 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
दक्षिण गुजरात में 3 अगस्त को आया था 3.3 तीव्रता का भूकंप
दक्षिण गुजरात में सोमवार (तीन अगस्त) शाम को 3.3 तीव्रता का भूकंप आया लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं थी। भूकंप का केंद्र अहमदाबाद से करीब 200 किलोमीटर दूर भरूच जिले में था।