बिहार के कई हिस्सों में सुबह-सुबह डोली धरती, कड़ाके की ठंड में भी घर से भागे लोग, नहीं हुई कोई बड़ी क्षति

By एस पी सिन्हा | Updated: January 7, 2025 14:53 IST2025-01-07T14:53:42+5:302025-01-07T14:53:51+5:30

पटना में भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए। सुबह होने के कारण कई लोग अब भी गहरी नींद में थे, इसलिए उन्हें भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और भागे-भागे घरों से बाहर निकले। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों दौड़ कर अपने-अपने फ्लैट से नीचे आ गए। 

Earth shook in many parts of Bihar early in the morning, people fled from their homes even in the bitter cold, no major damage was caused | बिहार के कई हिस्सों में सुबह-सुबह डोली धरती, कड़ाके की ठंड में भी घर से भागे लोग, नहीं हुई कोई बड़ी क्षति

बिहार के कई हिस्सों में सुबह-सुबह डोली धरती, कड़ाके की ठंड में भी घर से भागे लोग, नहीं हुई कोई बड़ी क्षति

पटना:बिहार की राजधानी पटना सहित अन्य शहरों में मंगलवार को सुबह करीब 6:35 बजे लगे भूकंप के झटके से लोग कांप उठे। भूकंप का झटका महसूस होते ही अधिकांश लोगों अपने घरों से बाहर निकल गए। पटना में भूकंप के झटके करीब 30 सेकंड तक महसूस किए गए। सुबह होने के कारण कई लोग अब भी गहरी नींद में थे, इसलिए उन्हें भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए। लेकिन कई लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए और भागे-भागे घरों से बाहर निकले। अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों दौड़ कर अपने-अपने फ्लैट से नीचे आ गए। 

बिहार में 5.3 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप महसूस किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के अलावा मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत अन्य शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। इस भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश, नेपाल, भारत, भूटान और चीन में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। 

तिब्बत और चीन के बीच शिगतसे भूकंप का केंद्र रहा। नेपाल और तिब्बत में 7.1 की तीव्रता वाला भूकंप आया। यह भूकंप काफी जोरदार था। तिब्बत में इस भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। भूकंप से तिब्बत में कम से कम 32 लोगों के मारे जाने और 38 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। नेपाल में आए भूकंप से अब तक नुकसान की खबर नहीं है। 

भूकंप का केंद्र तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक के पास चीन के शिज़ांग में था, जिससे शिगात्से के आसपास की इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं और पड़ोसी नेपाल और भारत में भी भूकंप का बड़ा असर देखा गया।

Web Title: Earth shook in many parts of Bihar early in the morning, people fled from their homes even in the bitter cold, no major damage was caused

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे