NRC विवाद: ममता बनर्जी को झटका, असम के तृममूल कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा 

By पल्लवी कुमारी | Published: August 2, 2018 07:09 PM2018-08-02T19:09:10+5:302018-08-02T19:09:10+5:30

ममता बनर्जी ने कहा था कि असम से बंगालियों को बाहर करने के लिए एनआरसी लागू किया जा रहा है। इसी बयान से असहमति जताते हुए द्विपेन पाठक ने इस्तीफा दे दिया है।

Dwipen Pathak resigned Assam TMC Chief's post due to Mamata Banerjee said about NRC | NRC विवाद: ममता बनर्जी को झटका, असम के तृममूल कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा 

NRC विवाद: ममता बनर्जी को झटका, असम के तृममूल कांग्रेस अध्यक्ष ने पद से दिया इस्तीफा 

गुवाहाटी, 2 अगस्त:  राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) का विवाद बढ़ता जा रहा है। ममता बनर्जी के बयान से असहमती जताते हुए असम राज्य में टीएमसी अध्यक्ष द्विपेन पाठक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने  इस्तीफा देने का कारण बताते हुए कहा कि ममता बनर्जी के बयान से तनाव पैदा होगा और दोष मेरे सिर मढ़ा जाएगा इसलिए मैं पद छोड़ रहा हूं। 

बता दें कि ममता बनर्जी ने कहा था कि असम से बंगालियों को बाहर करने के लिए एनआरसी लागू किया जा रहा है। इसी बयान से असहमति जताते हुए द्विपेन पाठक ने इस्तीफा दे दिया है। द्विपेन पाठक ने कहा, 'ममता बनर्जी ने कहा कि असम से बंगालियों को बाहर निकालने के लिए एनआरसी लागू किया जा रहा है। मैं उनके इस बयान से सहमत नहीं हूं, इससे यहां तनाव पैदा होगा और टीएमसी चीफ (असम) होने के नाते मुझे दोषी ठहराया जाएगा इसलिए मैंने अपना पद छोड़ दिया है।' 


वहीं गुरुवार इस मामले पर असम के सिलचर एयरपोर्ट पर टीमएसी के आठ नेताओं को हिरासत में लिया गया है। हिरासत में लिए गए आठ में छह सांसद और एक मंत्री और एक विधायक है। हिरासत में लिए जाने के बाद तृणमूल नेताओं ने कहा है कि वे एयरपोर्ट छोड़कर नहीं जाएंगे।

टीएमसी के नेताओं का आरोप है कि उन्‍हें शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना चाहते थे लेकिन उन्‍हें जबरन हिरासत में ले लिया गया। जिन नेताओं को हिरासत में लिया गया है उनमें पश्चिम बंगाल के मंत्री सिराज हकीम, राज्‍यसभा के दो और लोकसभा के चार सांसद हैं। 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Dwipen Pathak resigned Assam TMC Chief's post due to Mamata Banerjee said about NRC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे