पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री रहे विजयभास्कर के खिलाफ डीवीएसी ने मारे छापे

By भाषा | Updated: October 22, 2021 15:47 IST2021-10-22T15:47:06+5:302021-10-22T15:47:06+5:30

DVAC raids against Vijaybhaskar, who was a minister in the previous AIADMK government | पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री रहे विजयभास्कर के खिलाफ डीवीएसी ने मारे छापे

पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में मंत्री रहे विजयभास्कर के खिलाफ डीवीएसी ने मारे छापे

चेन्नई, 22 अक्टूबर सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी निदेशालय (डीवीएसी) के अधिकारियों ने तमिलनाडु में पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सी विजयभास्कर के खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 27.22 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले के संबंध में चेन्नई और सलेम में छापे मारे।

डीवीएसी ने बताया कि चेन्नई में विजयभास्कर के पूर्व निजी सहायक के आवास, एक प्रॉपर्टी डेवलपर तथा एक अन्य व्यक्ति के कार्यालय में छापे मारे गए। सलेम में एक अस्पताल में छापा मारा गया।

एजेंसी ने बताया कि पुडुकोट्टई में एक अदालत से वारंट हासिल करने के बाद तलाशी ली गयी। डीवीएसी ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 27.22 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में विजयभास्कर के खिलाफ 17 अक्टूबर को एक मामला दर्ज किया था। इसके बाद राज्य में 50 स्थानों पर तलाशी ली गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: DVAC raids against Vijaybhaskar, who was a minister in the previous AIADMK government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे