DUSU Election Results 2025: अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव सीट पर एबीवीपी का कब्जा, एनएसयूआई खाते में उपाध्यक्ष पद

By सतीश कुमार सिंह | Updated: September 19, 2025 15:44 IST2025-09-19T14:47:16+5:302025-09-19T15:44:58+5:30

DUSU Election Results 2025: 195 बूथों वाले 52 केंद्रों पर मतदान हुआ, जहाँ 711 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) लगाई गईं।

DUSU Election Results 2025 LIVE  ABVP wins President, Secretary and Joint Secretary seats, NSUI bags Vice President post | DUSU Election Results 2025: अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव सीट पर एबीवीपी का कब्जा, एनएसयूआई खाते में उपाध्यक्ष पद

DUSU Election Results 2025

HighlightsDUSU Election Results 2025: मतदान पिछले साल के 35 प्रतिशत से थोड़ा ज़्यादा रहा।DUSU Election Results 2025: मतदान में 39.45 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।DUSU Election Results 2025: डूसू चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह शुरू हुई।

DUSU Election Results 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव 2025 रिजल्ट घोषित किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) 4 में से 3 सीट पर जीत दर्ज की। एबीवीपी ने अध्यक्ष समेत तीन पदों पर जीत दर्ज की, एनएसयूआई ने एक सीट जीती है। एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की जोसलिन नंदिता चौधरी को हराकर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ में अध्यक्ष पद जीता। गुरुवार को हुए चुनावों में 50 संबद्ध कॉलेजों के लगभग 2.75 लाख योग्य छात्रों ने मतदान किया। 195 बूथों वाले 52 केंद्रों पर मतदान हुआ, जहाँ 711 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (EVM) लगाई गईं।

 

अंतिम मतदान 39.45 प्रतिशत रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में एबीवीपी के आर्यन मान जीत हासिल की। उन्होंने एनएसयूआई की अपनी प्रतिद्वंद्वी जोसलिन नंदिता चौधरी को हराया। कांग्रेस से संबद्ध छात्र संघ एनएसयूआई उपाध्यक्ष पद पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा समर्थित एबीवीपी को हराया। एबीवीपी के उम्मीदवार सचिव और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल की।

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से संबद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने अध्यक्ष पद सहित तीन पदों पर जीत हासिल की जबकि कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई को बेहद रोमांचक मुकाबले में केवल एक पद से ही संतोष करना पड़ा।

एबीवीपी के आर्यन मान ने एनएसयूआई की अपनी प्रतिद्वंद्वी जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 मतों के अंतर से हराकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। एनएसयूआई उम्मीदवार राहुल झांसला (29,339 मत) ने एबीवीपी के गोविंद तंवर (20,547 मत) को हराकर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की।

एबीवीपी के कुणाल चौधरी ने 23,779 मत प्राप्त कर एनएसयूआई के कबीर को हराकर सचिव पद पर जीत हासिल की। एबीवीपी की दीपिका झा ने लवकुश भड़ाना को हराकर संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) दोनों ही दलों को खाली हाथ रहना पड़ा।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि “पार्टी ने इस चुनाव में अच्छी लड़ाई लड़ी। ये चुनाव न केवल एबीवीपी के खिलाफ था बल्कि डीयू प्रशासन, दिल्ली सरकार, केंद्र सरकार, संघ-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और दिल्ली पुलिस की संयुक्त ताकत के खिलाफ भी था।”

उन्होंने कहा, “फिर भी, डीयू के हजारों छात्र हमारे साथ मजबूती से खड़े रहे और हमारे उम्मीदवारों ने अच्छा प्रदर्शन किया। एनएसयूआई पैनल से नवनिर्वाचित डूसू उपाध्यक्ष राहुल झांसला और जीतने वाले सभी अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं।

हार हो या जीत एनएसयूआई हमेशा विद्यार्थियों, उनके मुद्दों और डीयू को बचाने के लिए लड़ती रहेगी। हम और भी मजबूत होकर उभरेंगे।” वर्ष 2024 के डूसू चुनाव मे एनएसयूआई ने सात साल के अंतराल के बाद अध्यक्ष पद और संयुक्त सचिव पद पर जीत हासिल की थी।

Web Title: DUSU Election Results 2025 LIVE  ABVP wins President, Secretary and Joint Secretary seats, NSUI bags Vice President post

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे