तूफान से सहमा दिल्ली-NCR, उत्तर व पूर्व भारत को 24 और घंटे रहना पड़ेगा सतर्क
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 8, 2018 04:45 IST2018-05-07T23:42:01+5:302018-05-08T04:45:48+5:30
मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई।

तूफान से सहमा दिल्ली-NCR, उत्तर व पूर्व भारत को 24 और घंटे रहना पड़ेगा सतर्क
नई दिल्ली, 8 मईः पश्चिमी विक्षोभ के कारण राजस्थान होते हुए तूफान ने दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को करीब आधी रात को दस्तक दे दी। इस दौरान आंधी की वजह से दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों की बत्ती गुल हो गई। इस संबंध में मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी दे दी थी और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई। विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे के बाद मौसम सामान्य होने लगेगा और तापमान में इजाफा भी देखने को मिलेगा, जो कि अगले चार से पांच दिनों में 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।
Visuals of dust-storm hitting the Pragati Maidan area of Delhi. Following thunderstorm and dust storm alert, all evening schools to remain shut tomorrow. pic.twitter.com/DM7i7zJebx
— ANI (@ANI) May 7, 2018
वहीं, राजस्थान के पड़ोसी राज्यों में संभावित तूफान कमजोर पड़ गया है। हालांकि मौसम विभाग ने राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब और दिल्ली सहित आठ राज्यों में तूफान की चेतावनी को बरकरार रखा है, इसके मद्देनजर सभी संबद्ध राज्यों में आपदा प्रबंधन केन्द्रों से हर स्थिति से निपटने के लिये जरूरी इंतजाम करने को कहा गया है।
#WATCH: Severe dust-storm hits Haryana's Gurugram. pic.twitter.com/FLqMJsxhc3
— ANI (@ANI) May 7, 2018
मौसम विभाग के दिल्ली स्थित मौसम पूर्वानुमान केन्द्र के निदेशक डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया 'संभावित इलाकों में सोमवार दोपहर हवा के कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ने के कारण तूफान भी अब कमजोर पड़ गया है। इसके बावजूद स्थानीय प्रशासन और लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।'
डॉ. श्रीवास्तव ने कहा कि रविवार को उत्तरी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ धूल भरे आंधी-तूफान के खतरे की अगले 48 घंटे के लिये चेतावनी जारी की गयी। इसके मद्देनजर राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और उत्तर प्रदेश सरकारों को आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियां मुकम्मल रखने का परामर्श दिया गया था। उन्होंने कहा कि मौसम के रुख में बदलाव के कारण तूफान अब कमजोर पड़ गया है। इन इलाकों में 50 किमी प्रति घंटा की अधिकतम गति के साथ हवा चलने और हल्की फुल्की बारिश की आशंका है।
पूर्वोत्तर भारत में असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम एवं त्रिपुरा और साथ ही बिहार और दक्षिण में कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल के दूरदराज के हिस्सों में भी तूफान और बारिश का अनुमान है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर उत्तर में पहाड़ी इलाकों से होते हुए मैदानी इलाकों में पंहुचेगा। इसकी वजह से मंगलवार तक राजस्थान के उत्तरी इलाकों, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं, पहाड़ी इलाकों में लोगों को सजग रहने की सलाह दी गई है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को किसी भी तरह की आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद रहने को कहा है।
जिला प्रशासन को बदलते मौसम की पल-पल की जानकारी मुहैया करायी जा रही है, जिससे लोगों तक समय से सही जानकारी पहुंचायी जा सके। वहीं, दिल्ली में मौसम विभाग की चेतावनी जारी होने के बाद दिल्ली सरकार ने बुधवार को सभी सांध्यकालीन स्कूलों को एक दिन के लिये बंद करने का फैसला किया। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो ने भी तूफानी हवाओं की चेतावनी के मद्देनजर मेट्रो परिचालन के दौरान मौसम संबंधी सभी ऐहतियाती उपाय बरतने के निर्देश जारी किये गए।
(खबर इनपुट-भाषा)