दशहरा और दिवाली का तोहफाः ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी, जानिए अब कितना मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 5, 2021 03:06 PM2021-10-05T15:06:10+5:302021-10-05T15:07:00+5:30

उत्तर प्रदेश में ग्राम रोजगार सेवकों की संख्या 35,246 है और वर्तमान में इन्हें 6,780 रुपये मानदेय प्राप्त हो रहा है, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

Dussehra and Diwali Gift Increase honorarium UP Rojgar Sevak rupee 10000 cm yogi adityanath  | दशहरा और दिवाली का तोहफाः ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी, जानिए अब कितना मिलेगा

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनके मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है।

Highlightsमनरेगा कर्मियों का बढ़ा हुआ मानदेय माह अक्टूबर, 2021 से लागू होगा।ग्रामीण विकास को नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।मनरेगा पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। 

लखनऊः उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ग्राम रोजगार सेवकों समेत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) योजना के कर्मियों को तोहफा देते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने उनके मानदेय में वृद्धि की घोषणा की है।

 

मनरेगा कर्मियों का बढ़ा हुआ मानदेय इसी माह से लागू होगा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी (मनरेगा) सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि प्रदेश में ग्राम रोजगार सेवकों की संख्या 35,246 है और वर्तमान में इन्हें 6,780 रुपये मानदेय प्राप्त हो रहा है, जिसे बढ़ाकर 10,000 रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

योगी ने कहा कि मनरेगा कर्मियों का बढ़ा हुआ मानदेय माह अक्टूबर, 2021 से लागू होगा। उन्होंने कहा कि मनरेगा कर्मियों ने अपने परिश्रम और पुरुषार्थ से ग्रामीण विकास को नयी ऊंचाइयों की ओर अग्रसर करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

उन्होंने मनरेगा कर्मियों के हित में और भी कई योजनाओं की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मनरेगा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मनरेगा पर आधारित एक फिल्म भी प्रदर्शित की गयी। 

Web Title: Dussehra and Diwali Gift Increase honorarium UP Rojgar Sevak rupee 10000 cm yogi adityanath 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे