होद की खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, दबकर बच्ची सहित पांच लोगों की मौत
By भाषा | Updated: August 20, 2021 20:32 IST2021-08-20T20:32:28+5:302021-08-20T20:32:28+5:30

होद की खुदाई के दौरान मिट्टी ढही, दबकर बच्ची सहित पांच लोगों की मौत
राजस्थान के जालौर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को होद (पानी की डिग्गी) की खुदाई के दौरान मिट्टी ढह जाने से उसमें दबकर तीन साल की बच्ची सहित पांच लोगों की मौत हो गई। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि चाइना मार्केट के पास एक होद की खुदाई के दौरान यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान विक्रम कुमार (17), दिनेश कुमार (17), पूरम सिंह (27), जानकी लाल (26) और अनुष्का (3) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के लिये शवों को स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के मुर्दाघर में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।