UP: भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में हुआ बड़ा हादसा, भीषण आग लगने से 3 बच्चे समेत 2 महिलाओं की हुई मौत, 64 झुलसे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 3, 2022 07:37 AM2022-10-03T07:37:09+5:302022-10-03T09:38:46+5:30

मामले में पुलिस सूत्रों ने बताया कि एकता क्लब पूजा समिति द्वारा स्थापित पूजा पंडाल में डिजिटल शो चल रहा था तभी शार्ट सर्किट से आग लगने से पंडाल में भगदड़ मच गई थी।

Durga Puja pandal up Bhadohi 3 people including 2 children died due to massive fire 52 scorched | UP: भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में हुआ बड़ा हादसा, भीषण आग लगने से 3 बच्चे समेत 2 महिलाओं की हुई मौत, 64 झुलसे

फोटो सोर्स: ANI

Highlightsउत्तर प्रदेश के भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर पंडाल में आग लगने से तीन बच्चे समेत दो महिलाओं की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के औराई थानाक्षेत्र में रविवार रात एक दुर्गा पूजा के पंडाल में आग लगने से 12 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी और करीब 52 लोग झुलस गए। 

आधिकारिक जानकारी के अनुसार औराई थाना से सौ मीटर दूरी पर नरथुआ गाँव में एक पूजा समिति के पंडाल में रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे भीषण आग लगने से एक बच्चे की मौत हो गयी और 52 लोग झुलस गए। आग लगने का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। 

3 बच्चों और 2 महिलाओं की हुई मौत, 64 झुलसे

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया आग लगने से झुलस कर अंकुश सोनी (12) की मौत हो गई और महिलओं एवं बच्चों समेत 52 अन्य लोग झुलस गए है। उनके अनुसार पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी भी मौके पहुंच गए और वे राहत एव बचाव में जुट गये। राठी ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने के मामले की जांच की जा रही है। 

एएनआई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में तीन बच्चे और दो महिलाओं की मौत हुई है। खबर के मुताबिक, इस हादसे में 64 लोग झुलस गए है।

गंभीर रूप से घायल 33 लोगों को भेजा गया बीएचयू 

जिलाधिकारी जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे। स्थानीय प्रशासन के अनुसार झुलस गये लोगों में से कुछ लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि गंभीर रूप से झुलसे 33 अन्य को वाराणसी के बीएचयू में भेज दिया गया। 

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है कारण

अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि घटना रात करीब साढ़े नौ बजे हुई जब आरती चल रही थी। उनके अनुसार हादसे के वक्त पंडाल में करीब 300 लोग मौजूद थे। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। 

डिजिटल शो के दौरान घटी घटना 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि एकता क्लब पूजा समिति द्वारा स्थापित पूजा पंडाल में डिजिटल शो चल रहा था तभी शार्ट सर्किट से आग लगने से पंडाल में भगदड़ मच गई। सूत्रों के अनुसार भीड़ अधिक थी और आग ने पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया जिससे वह ख़ाक हो गया, हर तरफ चीख पुकार मची रही। 

Web Title: Durga Puja pandal up Bhadohi 3 people including 2 children died due to massive fire 52 scorched

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे