दुमका की पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: August 29, 2022 18:20 IST2022-08-29T18:20:02+5:302022-08-29T18:20:02+5:30

झाररखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है।

Dumka woman set ablaze Jharkhand CM announces Rs 10 lakh for victim's kin | दुमका की पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

दुमका की पीड़िता के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि देने का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

Highlightsमुख्यमंत्री ने कहा- पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगीसीएम ने पीड़ित परिवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट मामले को चलाने का आश्वासन दियाशहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी है

दुमका:झारखंड के दुमका में पेट्रोल बम के हमले में घायल अंकिता की इलाज के दौरान मौत के बाद पूरे राज्य में उबाल है। वहीं अंकिता हत्याकांड मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीड़ित परिवार को मदद का ऐलान किया है। पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी और फास्ट ट्रैक कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगी।

झाररखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अंकिता बिटिया को भावभीनी श्रद्धांजलि। अंकिता के परिजनों को 10 लाख रुपये की सहायता राशि के साथ इस घृणित घटना का फास्ट ट्रैक से निष्पादन हेतु निर्देश दिया है। वहीं पुलिस महानिदेशक को भी उक्त मामले में एडीजी रैंक अधिकारी द्वारा अनुसंधान की प्रगति पर शीघ्र रिपोर्ट देने हेतु निर्देश दिया है।" 

इसबीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस केस के दूसरे आरोपी छोटू खान को आज गिरफ्तार कर लिया है। दुमका कोर्ट में उसे पेशी के लिए लाया गया है। सहयोगी छोटू खान ने ही शाहरुख के हाथ में पेट्रोल दिया था। अंकिता हत्याकांड में यह दूसरी गिरफ्तारी है। 

वहीं, राज्यपाल रमेश बैस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए डीजीपी नीरज सिन्हा और मुख्य सचिव सुखदेव सिंह को तलब किया है। वही दुमका एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।

उधर, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि यह साधारण घटना नहीं है क्योंकि एक संप्रदाय विशेष के लोग लव जिहाद के माध्यम से डेमोग्राफी बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ डेमोग्राफिक ही नहीं बदलना चाहते बल्कि ज़मीन का भी जिहाद कर रहे हैं। बंग्लादेशी जिहादियों ने अब तक 10 हजार एकड़ जमीन हड़प ली है। 

उन्होंने कहा कि मैं सरकार से मांग करता हूं कि एसआईटी गठन कर इसपर फास्ट्रैक मामला चलाया जाए। दुमका की घटना से सारा मानवता, समाज और झारखंड शर्मसार हुआ है। राज्य में आदिवासी बच्चियों, महिलाओं के साथ एक हजार से ज्यादा मामले हुए हैं।

इसबीच एसपी अंबर लकड़ा ने कहा कि पीड़िता को जल्द न्याय मिले इसे लेकर फास्ट ट्रैक कोर्ट के लिए पूरे मामले को भेजा जा रहा है। दूसरे आरोपी छोटू खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हिन्दू समाज के लोगों ने दुमका बंद का आह्वान किया था। सोमवार को दुमका बंद रहा। इस दौरान दुकानें बंद रही और सड़कों पर भी कम लोग निकले।

वहीं, घटना के विरोध में विश्व हिन्दू परिषद ने राज्य व्यापी विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। विश्व हिन्दू परिषद के प्रान्त मंत्री डॉ वीरेंद्र साहू ने बताया कि आज सभी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन होगा। सरकार का पुतला दहन किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि राज्य में कट्टरपंथियों का हौसला काफी बुलंद हो गया है। घर में सोयी लड़की पर हमला एक दुस्साहसिक घटना है। अपराधी शाहरुख की गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा। उसे फांसी देनी होगी। 

उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रतिदिन जिहादी मानसिकता वाले कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदू बहनों को लक्षित करके प्रताड़ित करने का काम चल रहा है। लव जिहाद के शिकार हुई बहनों की हत्या करना जिहादियों के लिए आम बात होता जा रहा है। हिंदू समाज इसे कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगा। विश्व हिंदू परिषद ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार जिहादी मानसिकता को कुचलने का काम नहीं करती है, तो इस परिस्थिति में हिंदू समाज सड़कों पर उतरेगा।

Web Title: Dumka woman set ablaze Jharkhand CM announces Rs 10 lakh for victim's kin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे