ग्रामीण की सावधानी से बरकाकाना-गढ़वा रेलखंड पर बड़ी दुर्घटना टली
By भाषा | Updated: December 18, 2021 23:47 IST2021-12-18T23:47:37+5:302021-12-18T23:47:37+5:30

ग्रामीण की सावधानी से बरकाकाना-गढ़वा रेलखंड पर बड़ी दुर्घटना टली
मेदिनीनगर, 18 दिसम्बर पूर्व-मध्य रेलवे के बरकाकाना-गढ़वा रेलखंड पर शनिवाह पूर्वाह्न एक ग्रामीण की सूझबूझ से उस समय एक बड़ी रेल दुर्घटना टल गयी जब उसने रेल पटरी टूटी देखकर दौड़ते हुए इशारे से तेज गति से आती एक मालगाड़ी को रूकवा दिया।
बरवाडीह रेलवे स्टेशन के प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी ने बताया कि घटना लातेहार जिलान्तर्गत मंगरा और केचकी रेलवे स्टेशन के बीच कंचनपुर गांव के समीप की है, जहां अप लाइन की पटरी सुबह टूटी हुई हालत में ग्रामीण मोहन सिंह को दिख गयी, जिसे खतरा समझ उसने उसी लाइन पर आ रही एक मालगाड़ी को दौड़ते हुए इशारा किया जिसके बाद ट्रेन रोक दी गई।
उन्होंने बताया कि मोहन सुबह नित्य की भांति शौच करने के लिए रेलवे लाइन के उस पार जा रहा था तभी उसकी निगाह टूटी पटरी पर पड़ गयी और सामने से आती मालगाड़ी के चालक को वह दौड़ते हुए इशारा करने लगा जिसे मालगाड़ी के चालक ने समझ लिया और ट्रेन रोक दी।
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी उन्हें मालगाड़ी के चालक ने दी जिसके बाद बरवाडीह से विशेष जांच दल ने घटना स्थल पर जाकर रेलवे लाइन को ठीक किया । इस वजह से लगभग दो घंटे तक उक्त मार्ग पर आवागमन बंद रहा। उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रहित के काम के लिए उन्होंने मोहन सिंह को ब्रीफकेस देकर सम्मानित किया।
इस बीच रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस बात की जांच की जा रही है कि आखिर पटरी कैसे टूटी और यदि वह सामान्य उपयोग में टूट गयी थी तो इसकी जानकारी समय से रेलवे को क्यों नहीं मिली।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।