विपक्ष के कृत्यों के चलते लोगों के मन में टीके को लेकर शक पैदा हुआ : हरदीप पुरी

By भाषा | Updated: May 31, 2021 23:39 IST2021-05-31T23:39:49+5:302021-05-31T23:39:49+5:30

Due to the actions of the opposition, doubts have arisen in the minds of the people about the vaccine: Hardeep Puri | विपक्ष के कृत्यों के चलते लोगों के मन में टीके को लेकर शक पैदा हुआ : हरदीप पुरी

विपक्ष के कृत्यों के चलते लोगों के मन में टीके को लेकर शक पैदा हुआ : हरदीप पुरी

नयी दिल्ली, 31 मई केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने केंद्र सरकार की टीका नीति की आलोचना किए जाने को लेकर सोमवार को विपक्षी दलों पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि स्वदेशी टीका बनाने वाली दोनों कंपनियों के टीकों के प्रभाव पर सवाल उठाकर विपक्षी दलों ने लोगों के मन में ''संदेह'' पैदा कर दिया।

पुरी ने विपक्षी दलों की निन्दा करते हुए कहा, ''उन्होंने टीके को लेकर हिचकिचाहट पैदा करने में बड़ी भूमिका निभाई।''

उन्होंने आरोप लगाया कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि विपक्षी दल भारत को विदेशी निर्माताओं पर निर्भर बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

बिना किसी कंपनी का नाम लिए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार ने मई, जून और जुलाई के लिए टीके की अतिरिक्त खुराकों के वास्ते स्वदेशी टीका निर्माताओं को अग्रिम भुगतान कर दिया है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि दिसंबर के अंत तक देश में टीके की करीब 213 करोड़ खुराक उपलब्ध होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to the actions of the opposition, doubts have arisen in the minds of the people about the vaccine: Hardeep Puri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे