आतंकी दहशत के कारण अमरनाथ यात्रा पर गहराई चिंता, मिली 20 आतंकियों के घाटी में पहुंचने की सूचना

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 27, 2022 04:43 PM2022-04-27T16:43:32+5:302022-04-27T16:50:10+5:30

कश्मीर प्रशासन अमरनाथ यात्रा को लेकर भारी चिंता में है क्योंकि सुरक्षा बलों को मिली जानकारी के मुताबिक लगभग 20 आतंकी जम्मू के रास्ते घाटी में प्रवेश कर गये हैं।

Due to terror panic, deep concern over Amarnath Yatra, information about 20 terrorists reaching the valley | आतंकी दहशत के कारण अमरनाथ यात्रा पर गहराई चिंता, मिली 20 आतंकियों के घाटी में पहुंचने की सूचना

आतंकी दहशत के कारण अमरनाथ यात्रा पर गहराई चिंता, मिली 20 आतंकियों के घाटी में पहुंचने की सूचना

Highlightsकश्मीर में बढ़ी हिंसा की घटनाओं के कारण प्राशासनिक अधिकारियों में भारी चिंता है अधिकारी अमरनाथ यात्रा के सकुशल आयोजन को लेकर भारी तनाव में हैंसुरक्षा बलों के मुताबिक 20 आतंकी अमरनाथ यात्रा में खलल डालने के लिए घाटी में पहुंच चुके हैं

जम्मू: पिछले चार महीनों से कश्मीर में बढ़ी हिंसा की घटनाओं के कारण प्राशासनिक अधिकारियों में अमरनाथ यात्रा को लेकर गंभीर चिता है।

यह चिंता इसलिए भी है क्योंकि सीमा पार से कथित संदेश मिल रहे हैं कि पाकिस्तान इस बार भी अमरनाथ यात्रा में जबरदस्त खलल डालने के लिए लगभग 20 आतंकियों को सीमा पा कराने में सफल रहा है।

8 जुलाई 2016 को अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में हिजबुल आतंकी और घाटी में आतंक के पोस्टर ब्वॉय बने बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से कश्मीर में हालात काफी बिगड़ गए थे।

बढ़ती आतंकी घटनाओं और पथराव के कारण अमरनाथ श्रद्धालुओं की संख्या काफी कम हो गई थी। साल 2016 में अमरनाथ श्रद्धालुओं की संख्या 2.20 लाख हो गई थी, जबकि साल 2017 में यह संख्या बढ़कर 2.60 लाख तक पहुंच गई थी।

लेकिन चिंता का कारण कुछ माह में कश्मीर में आतंकी घटनाओं में होने वाली वृद्धि है। मौजूदा समय में पथराव की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं। इस कारण प्रदेश सरकार से लेकर केंद्र यात्रा को लेकर चिंतित है।

हालांकि यात्रा शुरू होने में अभी भी दो महीने का समय शेष है। प्रशासन की कोशिश यात्रा से पहले हालात को सामान्य बनाना है। फिर भी यात्रा को लेकर देश-विदेश के श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।

साल 2010 में भी कश्मीर में हालात खराब हुए थे। साल 2008 में भी जम्मू में अमरनाथ भूमि विवाद आंदोलन हुआ था। उस दौरान श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हुई थी।

आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले 4 महीने के भीतर दर्जनों आतंकी हमले हो चुके हैं। कई लोगों को मौत के घाट भी उतारा जा चुका है तथा दर्जनों हथगोलों से भी हमले हो चुके हैं। पत्थरबाज एकबार फिर से कश्मीर में सिर उठाने लगे हैं।

आतंकी हमलों में तेजी ऐसे समय में आई है जबकि प्रदेश सरकार अमरनाथ यात्रा की तैयारियों में जुटी हुई है। सुंजवां में हुए हमले के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के बाद उनके द्वारा किए जाने वाले खुलासे और ज्यादा चिंता में डाल रहे हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि लगभग 10 आतंकी जम्मू बार्डर से कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में पहुंच चुके हैं।

Web Title: Due to terror panic, deep concern over Amarnath Yatra, information about 20 terrorists reaching the valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे