कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते हरियाणा में अधिकारियों के एक तबके को घर से काम करने की अनुमति

By भाषा | Updated: April 17, 2021 19:18 IST2021-04-17T19:18:40+5:302021-04-17T19:18:40+5:30

Due to increasing cases of Kovid-19, a section of officers in Haryana are allowed to work from home | कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते हरियाणा में अधिकारियों के एक तबके को घर से काम करने की अनुमति

कोविड-19 के बढ़ते मामलों के चलते हरियाणा में अधिकारियों के एक तबके को घर से काम करने की अनुमति

चंडीगढ़, 17 अप्रैल हरियाणा में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच राज्य सरकार ने अवर सचिव स्तर के बराबर या इससे नीचे की रैंक के अधिकारियों को घर से काम करने की अनुमति देने तथा कार्यालयों में उनकी उपस्थिति 50 प्रतिशत तक सीमित करने का निर्णय किया है।

एक आधिकारिक बयान में यहां कहा गया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक पत्र जारी किया गया है।

इसमें कहा गया कि उपसचिव स्तर, या इसके बराबर या इससे ऊंची रैंक के अधिकारी नियमित रूप से कार्यालय आएंगे।

आदेश के अनुसार, कर्मियों की उपस्थिति संबंधी रोस्टर प्रभाग या इकाई प्रमुखों द्वारा तैयार किया जाएगा और जरूरत होने पर वे प्रशासनिक आधार पर वे 50 प्रतिशत से अधिक भौतिक उपस्थिति के लिए कह सकते हैं।

इसमें कहा गया है कि किसी खास दिन कार्यालय में उपस्थित न रहनेवाले अधिकारी अपने घर से हर समय फोन पर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यमों पर उपलब्ध रहेंगे और घर से काम करेंगे।

आदेश में कहा गया है कि निषिद्ध क्षेत्रों में रहनेवाले अधिकारियों को कार्यालय आने से तब तक छूट मिलेगी जब तक कि क्षेत्र ‘निषिद्ध श्रेणी’ से बाहर नहीं आ जाता।

कार्यालय आनेवाले सभी अधिकारियों को कोविड उचित व्यवहार का कड़ाई से पालन करना होगा।

आदेश के अनुसार, जहां तक संभव होगा, बैठकें वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Due to increasing cases of Kovid-19, a section of officers in Haryana are allowed to work from home

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे