पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से फल-सब्जियों के भाव भी आसमान पर; 15-20 दिनों में भारी उछाल देख विक्रेता बोले- 1 किलो खरीदने वाले अब ले रहे हैं 250 ग्राम

By आजाद खान | Updated: April 3, 2022 12:02 IST2022-04-03T11:50:36+5:302022-04-03T12:02:43+5:30

बढ़ते दामों पर एक सब्जी विक्रेता ने कहा, "हम सब्जी 5000 रुपए की लाते हैं और बिक्री 2000 रुपए की होती है, जिससे नुकसान बहुत हो रहा है।"

Due increase prices petrol diesel prices of fruits vegetables also skyrocketed Seeing huge jump in 15-20 days india ramadhan navratri | पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से फल-सब्जियों के भाव भी आसमान पर; 15-20 दिनों में भारी उछाल देख विक्रेता बोले- 1 किलो खरीदने वाले अब ले रहे हैं 250 ग्राम

पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से फल-सब्जियों के भाव भी आसमान पर; 15-20 दिनों में भारी उछाल देख विक्रेता बोले- 1 किलो खरीदने वाले अब ले रहे हैं 250 ग्राम

Highlightsबढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों से फल और सब्जियों पर भी असर पड़ रहा है। साथ में पर्व और त्योहारों से भी फलों और सब्जियों के दामों में भारी इजाफा देखा गया है।इससे लोगों के खरीदारी पर भी असर पड़ा है।

लखनऊ/पटना: पूरे देश में कल से नवरात्र और आज से रमजान शुरू है। ऐसे में लोगों के सामने महंगाी सबसे बड़ी समस्या बन कर खड़ी हुई है। त्योहार में फल से लेकर सब्जियों के दाम तो ऐसे ही बढ़ते हैं लेकिन इस बार सामान्य से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है। सब्जी विक्रेता का कहना है कि पिछले कुछ दिनों में सब्जियों के दाम में भारी उछाल आया है जिससे लोगों के सब्जी खरीदने पर भी असर पड़ा है। उनका कहना है कि पर्व त्योहार के लिए दाम तो बढ़े ही लेकिन इस बार फल और सब्जियों के दाम कुछ ज्यादा ही बढ़े हैं। विक्रेताओं के अनुसार, इसके पीछे बढ़ते पेट्रोल-डीज़ल के दाम है। 

फल और सब्जियों पर गिरी महंगाई की मार

फल और सब्जियों के विक्रेताओं का कहना है कि बढ़ते पेट्रोल और डीजल के दामों के कारण फल और सब्जियां महंगी हुई है। उनके मुताबिक, पिछले 15-20 दिनों में यह दामे अचानक बढ़ी है। बढ़ती कीमतों की वजह से लोगों के खरीदारी पर भी असर पड़ा है। मामले में प्रयागराज के एक सब्ज़ी विक्रेता ने बताया, "15-20 दिन से सब्ज़ी के दाम में इतना उछाल है कि आम आदमी की थाली से सब्ज़ी गायब हो रही है। पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने की वजह से महंगाई बढ़ रही है और आम आदमी की कमर टूटे जा रही है।"

बिहार में भी सब्जियों के दाम में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। महंगाई पर बोलते हुए पटना के एक सब्जी विक्रेता ने कहा, “हम सब्जी 5000 रुपए की लाते हैं और बिक्री 2000 रुपए की होती है, जिससे नुकसान बहुत हो रहा है। लोग पहले 1 कि. लो. सब्जी लेते थे अब 100-250 ग्राम ले रहे हैं।” 

त्योहारों के चलते भी बढ़े है दाम

नवरात्र और रमजान में फलों की मांग बढ़ जाती है। फल ही नहीं उपवास में सब्जियों के दाम भी बढ़ जाते हैं क्योंकि लोग अपनी फास्टिंग में सब्जियां ही खाते हैं। नवरात्र में आलू, लौकी, नीबू, टमाटर, कद्दू आदि का सबसे ज्यादा उपयोग होता है और यही कारण है कि इनके दाम भी बढ़े रहते हैं। पर्व के दौरान मसालों से लेकर देशी घी तक की कीमतों में भारी उछाल रहता है। ऐसे में यह महंगाई ने भी आम जनता की कमर तोड़ दी है।  

Web Title: Due increase prices petrol diesel prices of fruits vegetables also skyrocketed Seeing huge jump in 15-20 days india ramadhan navratri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे