स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक अक्टूबर तक पहली कटऑफ जारी करेगा डीयू
By भाषा | Updated: August 17, 2021 15:54 IST2021-08-17T15:54:53+5:302021-08-17T15:54:53+5:30

स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक अक्टूबर तक पहली कटऑफ जारी करेगा डीयू
दिल्ली विश्वविद्यालय स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए एक अक्टूबर तक अपनी पहली कटऑफ सूची जारी कर सकता है। विश्वविद्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि तब तक सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा, वैकल्पिक परीक्षा और सुधार के नतीजे भी घोषित हो जाएंगे तथा नीट, जेईई परीक्षाएं भी तब तक खत्म हो जाएंगी।प्रोफेसर पिंकी शर्मा, डीन, दाखिला ने कहा, ‘‘हम एक अक्टूबर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं। दो और तीन अक्टूबर को अवकाश होने के कारण हम दाखिले की प्रक्रिया चार अक्टूबर से शुरू करेंगे।’’कटऑफ एक अक्टूबर को जारी की जा सकती है। इससे पहले विश्वविद्यालय ने आठ से 10 सितंबर के बीच पहली कटऑफ जारी करने की योजना बनायी थी। शर्मा ने कहा कि उन्हें मंजूरी लेनी होगी और आईटी टीम से भी परामर्श लेना होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।