DU Admissions 2025: 69 कॉलेज, 79 स्नातक कार्यक्रम और 71,624 सीट आवंटन, कैसे डाउनलोड करें सीट आवंटन सूची?

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 19, 2025 20:00 IST2025-07-19T19:59:55+5:302025-07-19T20:00:58+5:30

DU Admissions 2025: विश्वविद्यालय द्वारा शाम 5 बजे प्रकाशित सूची में 69 कॉलेजों द्वारा संचालित 79 स्नातक कार्यक्रमों में 71,624 सीटों के आवंटन शामिल हैं।

DU Admissions 2025 Delhi University 69 Colleges, 79 Undergraduate Programmes 71,624 Seats Allotment How to Download Seat Allotment List? | DU Admissions 2025: 69 कॉलेज, 79 स्नातक कार्यक्रम और 71,624 सीट आवंटन, कैसे डाउनलोड करें सीट आवंटन सूची?

file photo

Highlights‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम’ (सीएसएएस) का अंतिम चरण शुरू हो गया।admission.uod.ac.in पर सीट आवंटन सूची देख सकते हैं।दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी गई है। 

नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रवेश के लिए पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी गई है। आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर सीट आवंटन सूची देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक में नामांकन के वास्ते पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी, जिसके साथ ही ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम’ (सीएसएएस) का अंतिम चरण शुरू हो गया। विश्वविद्यालय द्वारा शाम 5 बजे प्रकाशित सूची में 69 कॉलेजों द्वारा संचालित 79 स्नातक कार्यक्रमों में 71,624 सीटों के आवंटन शामिल हैं।

DU Admissions 2025: डीयू विश्वविद्यालय प्रवेश 2025-

सीट आवंटन सूची कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएँ।

"UG-Admissions" पर क्लिक करें।

अपना CUET आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें।

"लॉगिन" पर क्लिक करें।

पहले चरण के लिए आपका सीट आवंटन परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

वे उम्मीदवार जिन्हें सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें 21 जुलाई को शाम 4:59 बजे तक सीट ‘‘स्वीकार’’ करनी होगी। कॉलेज 22 जुलाई तक आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन करेंगे और इस चरण के तहत नामांकन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई है। विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि दूसरी सीएसएएस आवंटन सूची 28 जुलाई को शाम 5 बजे जारी की जाएगी।

स्नातक प्रथ्म वर्ष के छात्रों के लिए शैक्षणिक सत्र एक अगस्त से शुरू होने वाला है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) के माध्यम से अपने स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कट-ऑफ सूची और पहली सीट आवंटन सूची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था, वे आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर सीट देख सकते हैं

Web Title: DU Admissions 2025 Delhi University 69 Colleges, 79 Undergraduate Programmes 71,624 Seats Allotment How to Download Seat Allotment List?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे