नयी दिल्ली,24 दिसंबर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन स्वरूप से खतरे के मद्देनजर मेडिकल ऑक्सजीन के परिवहन के लिए 15 टैंकर की खरीद की मंजूरी दी है।
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीटीसी बोर्ड की एक बैठक में यह फैसला लिया गया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद कहा था कि उनकी सरकार 15 टैंकर खरीदेगी, जो अगले तीन महीनों में उपलब्ध हो जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।