नशे में सिपाही ने खो दी सरकारी राइफल, मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 14, 2021 19:52 IST2021-08-14T19:52:24+5:302021-08-14T19:52:24+5:30

Drunk soldier lost government rifle, case registered | नशे में सिपाही ने खो दी सरकारी राइफल, मामला दर्ज

नशे में सिपाही ने खो दी सरकारी राइफल, मामला दर्ज

नोएडा, 14 अगस्त गौतम बुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय में तैनात एक सिपाही ने शुक्रवार की देर रात कथित तौर पर जमकर शराब पी और इसके बाद अपने पास मौजूद सरकारी राइफल कहीं खो दी। पुलिस की तरफ से शनिवार को यह जानकारी दी गई।

नोएडा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि आरक्षी विनीत मलिक की ड्यूटी थाना दादरी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चक्रसेनपुर में कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत लगाई गई थी। उन्होंने बताया कि 13 अगस्त की रात को वह ड्यूटी जाने के दौरान सरकारी राइफल (इन्सास) लेकर निकला।

पुलिस के मुताबिक उसने अत्यधिक शराब पी, जिसकी वजह से वह बेसुध हो गया और इसी दौरान सरकारी राइफल को कहीं खो दिया। उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना सूरजपुर में उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच सहायक पुलिस आयुक्त स्तर के अधिकारी को दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drunk soldier lost government rifle, case registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे