केरल के रिसॉर्ट में पार्टी के दौरान नशीले पदार्थों का इस्तेमाल, महिला समेत नौ लोग गिरफ्तार
By भाषा | Updated: December 21, 2020 15:44 IST2020-12-21T15:44:38+5:302020-12-21T15:44:38+5:30

केरल के रिसॉर्ट में पार्टी के दौरान नशीले पदार्थों का इस्तेमाल, महिला समेत नौ लोग गिरफ्तार
इडुक्की (केरल), 21 दिसंबर इडुक्की के निजी रिसॉर्ट में आयोजित एक पार्टी के दौरान नशा करने के मामले में एक महिला समेत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को इस बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि रविवार रात हुई पार्टी में कम से कम 60 लोग शामिल हुए थे। यह रिसॉर्ट भाकपा नेता और इलापारा के पूर्व पंचायत अध्यक्ष शाजी कुट्टीकट का है।
कुट्टीकट ने न्यूज चैनलों को बताया कि जन्मदिन की पार्टी के लिए ऑनलाइन तरीके से कमरों की बुकिंग की गयी थी।
आयोजकों ने आश्वस्त किया था कि पार्टी का आयोजन रात आठ बजे तक होगा और उसके बाद लोग चले जाएंगे। पार्टी के लिए 11 कमरे बुक किए गए थे।
कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं ने रिसॉर्ट तक अलग-अलग रैलियां निकाली और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि रिसॉर्ट में इस तरह की पार्टिंयां अक्सर आयोजित की जाती हैं और पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया है।
पुलिस ने बताया कि मादक पदार्थ पर नियंत्रण संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार ने बताया, ‘‘पार्टी में हिस्सा लेने वाले 60 लोगों की पहचान की जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ की भी जब्ती की गयी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।