औषधि नियंत्रक दल ने 7 दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए

By भाषा | Updated: May 19, 2021 17:25 IST2021-05-19T17:25:34+5:302021-05-19T17:25:34+5:30

Drug control team suspends 7 drugstore licenses | औषधि नियंत्रक दल ने 7 दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए

औषधि नियंत्रक दल ने 7 दवा दुकानों के लाइसेंस निलंबित किए

जयपुर 19 मई औषधि नियंत्रक दल ने बुधवार को जयपुर शहर में दवाओं की कालाबाजारी और तय रकम से अधिक पैसे वसूलने पर अंकुश लगाने के लिये की गई कार्रवाई के दौरान 7 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस 3 से 21 दिनों तक के लिए निलंबित कर दिये।

सहायक औषधि नियंत्रक दिनेश तनेजा ने बताया कि टीम ने शहर के कुछ मेडिकल स्टोर पर नकली ग्राहक भेजकर बिना चिकित्सकीय परामर्श के कोरोना के इलाज की दवाइयां मांगी। स्टोर संचालकों ने चिकित्सीय परामर्श पत्र मांगे बगैर और बिना बिल के दवाएं ग्राहक को दे दी।

उन्होंने बताया कि इनकी गहनता से जांच के दौरान कई अनियमितताएं पाये जाने पर 7 मेडिकल स्टोर के लाइसेंस 3 से 21 दिनों के लिए निलंबित किए गए।

तनेजा ने बताया कि आदर्श नगर के यूनिक मेडिकोज व जैन मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर, एसएमएस हॉस्पिटल के पास स्थित हिना मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर, मानसरोवर के पदमा मेडिकोज एंड जनरल स्टोर, भट्टा बस्ती के जिक्र फार्मेसी एंड जनरल स्टोर, प्रताप नगर के चौधरी मेडिकल एंड प्रोविजन स्टोर और जगतपुरा के श्री मेडिकल्स का लाइसेंस कुछ दिनों के लिए निलंबित किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Drug control team suspends 7 drugstore licenses

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे