मुंबई में मादक पदार्थ मामले के आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की
By भाषा | Updated: June 2, 2021 11:58 IST2021-06-02T11:58:18+5:302021-06-02T11:58:18+5:30

मुंबई में मादक पदार्थ मामले के आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की
मुंबई, दो जून मुंबई में मादक पदार्थ मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में बंद एक आरोपी ने कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की ।
एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया कि घटना मंगलवार की है। आरोपी एजाज शौचालय गया और कथित तौर पर ‘टॉयलेट क्लीनर’ पी लिया।
अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत सरकारी जेजे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। वह अब खतरे से बाहर है।
उन्होंने बताया कि एनसीबी ने मादक पदार्थ से जुड़े एक मामले में उसे गिरफ्तार किया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।