दिल्ली मेट्रो की मजेन्टा लाइन (Magenta line) बाउंड्री से टकरा गई। घटना मंगलवार की है जहां कालिंदी कुंज स्थित डीपो पर अपने ट्रायल के दौरान ड्राइवर लेस यानी बिना ड्राइवर की मेट्रो दीवार से टकरा गई। खास बात यह है कि इसी लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को करने वाले है। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। डीएमआरसी मामले की जांच कर रहा है।
मैजेंटा लाइन के अंतर्गत इस खंड में बॉटेनिकल गार्डन और कालकाजी के बीच अभी लगने वाले 52 मिनट के समय में कमी आएगी, वहीं बॉटेनिकल गार्डन से ब्लू लाइन के रास्ते वायलेट लाइन से कालकाजी जाने के समय में सीधे 19 मिनट की कमी होगी।
मेट्रो की इस विस्तारित लाइन से नोएडा से फरीदाबाद जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जिसके बाद कालकाजी मंदिर के जंक्शन लाइन बनने से उस दिशा में जाने वाले यात्रियों के समय में बचत होगी।
परिचालन शुरू करने से पहले इस लाइन पर 13 से 15 नवंबर तक सुरक्षा जांच की गई थी और नवंबर माह के अंत में इस लाइन पर परिचालन शुरू होने की संभावना थी। सूत्रों के हवाले से हालांकि बताया गया है कि कुछ नौकरशाही वजहों से इसके परिचालन में देरी हुई, जिसमें से एक वजह इसके उद्घाटन के लिए उद्घाटनकर्ता का चुनाव भी शामिल था।